-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
पश्चिम बंगाल व्यापार के लिए अच्छा स्थान: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज कोलकाता में बंगाल विश्व व्यापार शिखर सम्मेलन 2017 का उद्घाटन किया। इसका आयोजन पश्चिम बंगाल सरकार ने किया है। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि भारत राज्यों का समुच्च्य है और उसकी शक्ति सहकारी संघवाद और खास तौर से आर्थिक विकास संबंधी विषयों पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि भारत इस समय विदेशी निवेश का प्रमुख स्थान बन चुका है। भारत की विकास दर ऊंची है और इसकी अर्थव्यवस्था पिछले 10 वर्षों के दौरान 7.6 प्रतिशत वार्षिक औसत की दर से बढ़ रही है। यह विकास दर 2008 के वित्तीय संकट के बाद आने वाली मंदी के बावजूद कायम है, जबकि विश्व की ज्यादातर अर्थव्यवस्थाओं पर मंदी का बुरा प्रभाव पड़ा था।
राष्ट्रपति ने कहा कि बंगाल विश्व व्यापार शिखर सम्मेलन से पश्चिम बंगाल में निवेश अवसरों की जानकारी का अवसर मिलेगा। एक लोकप्रिय कहावत है कि बंगाल जो आज सोचता है, भारत उसे कल सोचेगा। राज्य की अर्थव्यवस्था को भारत के विभाजन से बहुत आघात पहुंचा था। बहरहाल पिछले 6 वर्षों के दौरान राज्य ने महत्वपूर्ण विकास किया है। राज्य का सकल घरेलू उत्पाद प्रभावशाली रहा है।
राष्ट्रपति ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कुशल श्रम शक्ति की उपलब्धता है और राज्य राजनीतिक स्तर पर स्थिर है उन्होंने राज्य सरकार का आह्वान किया कि वह निवेशकों की समस्याओं पर ध्यान दे और विकास तथा निवेश को प्रोत्साहन देने वाली नीतियों को अपनाए।
राष्ट्रपति ने कहा कि मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी और उनकी टीम ने अतीत में भी दो व्यापार शिखर सम्मेलनों का सफल आयोजन किया था। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस शिखर सम्मेलन के बेहतर नतीजे निकलेंगे और व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा।
Leave a Reply