मध्य प्रदेश पुलिस से दो स्पेशल डीजी होमगार्ड के पवन जैन व ट्रेनिंग के मुकेश कुमार जैन और जेएनपीए सागर के एडीजी सुशोभन बनर्जी आज रिटायर हो गए जिनके स्थान पर सोमवार को सुबह विजिलैंस एडीजी सुषमा सिंह और नारकोटिक्स एडीजी डॉ. एसडब्ल्यू नकवी स्पेशल डीजी बना दिए गए हैं। शाम को आठ जिलों में एसपी के साथ सुबह स्पेशल डीजी बनीं सुषमा सिंह सहित 34 आईपीएस की नई पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं। देखिये कौन-कौन प्रभावित हुए आईपीएस।
सोमवार को सुबह आज 1989 बैच की सुषमा सिंह और 1990 बैच के डॉ. एसडब्ल्यू नकवी को राज्य शासन ने स्पेशल डीजी बनाए जाने के आदेश जारी किए थे। नकवी 31 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे। दोनों अधिकारियों को सुबह के आदेश में वर्तमान पदस्थापना स्थल पर ही स्पेशल डीजी बनाया गया था लेकिन शाम को 34 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए गए। इसमें सुषमा सिंह की पदस्थापना स्पेशल डीजी लोक अभियोजन की गई।
डीजी जेल अरविंद कुमार डीजी होमगार्ड बने डीजी होमगार्ड पवन जैन के आज रिटायर हो जाने के बाद उनके स्थान पर 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी महानिदेशक जेल अरविंद कुमार को डीजी होमगार्ड बनाने के आदेश जारी किए गए हैं। 1989 बैच के डीजी लोक अभियोजन राजेश चावला को डीजी जेल बनाकर भेजा गया है। वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1992 बैच के अधिकारी पवन श्रीवास्तव को एडीजी सतर्कता की पदस्थापना दी गई है। यहां अभी तक सुषमा सिंह पदस्थ थीं।
आठ जिलों के एसपी बदले 34 आईपीएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के आदेश में आठ जिलों को नए एसपी भी दिए गए हैं। 2016 बैच की रिटायर आईएएस बीआर नायडु की बेटी निवेदिता को उमरिया जिले में एसपी बनाया है। वहीं, रतलाम एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को हटाकर पीएचक्यू कर दिया है तो बुरहानपुर से राहुल कुमार लोधा को रतलाम भेजा गया था। राहुल कुमार लोधा की बुरहानपुर जंगल में अतिक्रमण को लेकर डीएफओ से पटरी नहीं बैठ पाई थी लेकिन राज्य शासन ने उन्हें छोटे जिले से मालवा के बड़े जिले रतलाम की जिम्मेदारी दी है। सिद्धार्थ बहुगुणा के ही बैचमेट दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह को सिवनी जिले की कमान सौंपी गई है। 2014 बैच के भोपाल पुलिस उपायुक्त साईं एस थोटा को बुंदेलखंड के महत्वपूर्ण जिले पन्ना में एसपी बनाया है। पन्ना जिले के एसपी धर्मराज मीणा को दमोह बनाकर भेजा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को स्वतंत्र प्रभार सोमवार को जारी आदेश में तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के प्रमोटी आईपीएस को स्वतंत्र रूप से प्रभार सौंपते हुए जिलों में एसपी की कमान सौंपी गई है। इनमें बुरहानपुर में देवेंद्र कुमार पाटीदार तो श्योपुर में रायसिंह नरवरिया और आलीराजपुर में राजेश व्यास को यह जिम्मेदारी दी गई है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आष्टा में जी-न्यूज संवाददाता श्री प्रमोद शर्मा के साथ हुई घटना को संज्ञान लेते हुये, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के माध्यम से घटना की निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश डीजीप - 28/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भावांतर, केवल एक योजना नहीं किसानों के प्रति सरकार का श्रद्धाभाव है। भावांतर की राशि किसानों के अधिकार की राशि है। यह राशि किसानों की समृद्धि के प्रति सरकार के - 28/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को रतलाम जिले के जावरा विधानसभा क्षेत्र के गांव सुजापुर में जावरा विधायक श्री राजेंद्र पांडेय एवं उनके परिवार द्वारा विकसित किए गए स्मृति कुंज में स्थापित म - 28/12/2025
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रसिद्ध कार्यक्रम मन की बात के 129वें संस्करण को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को इंदौर जिले के शिप्रा में श्रवण किया। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानम - 28/12/2025
Leave a Reply