-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
पवन, मुकेश जैन, सुशोभन रिटायर, सुषमा-नकवी बने स्पेशल डीजी, आठ जिलों को नए कप्तान मिले

मध्य प्रदेश पुलिस से दो स्पेशल डीजी होमगार्ड के पवन जैन व ट्रेनिंग के मुकेश कुमार जैन और जेएनपीए सागर के एडीजी सुशोभन बनर्जी आज रिटायर हो गए जिनके स्थान पर सोमवार को सुबह विजिलैंस एडीजी सुषमा सिंह और नारकोटिक्स एडीजी डॉ. एसडब्ल्यू नकवी स्पेशल डीजी बना दिए गए हैं। शाम को आठ जिलों में एसपी के साथ सुबह स्पेशल डीजी बनीं सुषमा सिंह सहित 34 आईपीएस की नई पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं। देखिये कौन-कौन प्रभावित हुए आईपीएस।
सोमवार को सुबह आज 1989 बैच की सुषमा सिंह और 1990 बैच के डॉ. एसडब्ल्यू नकवी को राज्य शासन ने स्पेशल डीजी बनाए जाने के आदेश जारी किए थे। नकवी 31 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे। दोनों अधिकारियों को सुबह के आदेश में वर्तमान पदस्थापना स्थल पर ही स्पेशल डीजी बनाया गया था लेकिन शाम को 34 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए गए। इसमें सुषमा सिंह की पदस्थापना स्पेशल डीजी लोक अभियोजन की गई।

डीजी जेल अरविंद कुमार डीजी होमगार्ड बने
डीजी होमगार्ड पवन जैन के आज रिटायर हो जाने के बाद उनके स्थान पर 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी महानिदेशक जेल अरविंद कुमार को डीजी होमगार्ड बनाने के आदेश जारी किए गए हैं। 1989 बैच के डीजी लोक अभियोजन राजेश चावला को डीजी जेल बनाकर भेजा गया है। वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1992 बैच के अधिकारी पवन श्रीवास्तव को एडीजी सतर्कता की पदस्थापना दी गई है। यहां अभी तक सुषमा सिंह पदस्थ थीं।

आठ जिलों के एसपी बदले
34 आईपीएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के आदेश में आठ जिलों को नए एसपी भी दिए गए हैं। 2016 बैच की रिटायर आईएएस बीआर नायडु की बेटी निवेदिता को उमरिया जिले में एसपी बनाया है। वहीं, रतलाम एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को हटाकर पीएचक्यू कर दिया है तो बुरहानपुर से राहुल कुमार लोधा को रतलाम भेजा गया था। राहुल कुमार लोधा की बुरहानपुर जंगल में अतिक्रमण को लेकर डीएफओ से पटरी नहीं बैठ पाई थी लेकिन राज्य शासन ने उन्हें छोटे जिले से मालवा के बड़े जिले रतलाम की जिम्मेदारी दी है। सिद्धार्थ बहुगुणा के ही बैचमेट दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह को सिवनी जिले की कमान सौंपी गई है। 2014 बैच के भोपाल पुलिस उपायुक्त साईं एस थोटा को बुंदेलखंड के महत्वपूर्ण जिले पन्ना में एसपी बनाया है। पन्ना जिले के एसपी धर्मराज मीणा को दमोह बनाकर भेजा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को स्वतंत्र प्रभार
सोमवार को जारी आदेश में तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के प्रमोटी आईपीएस को स्वतंत्र रूप से प्रभार सौंपते हुए जिलों में एसपी की कमान सौंपी गई है। इनमें बुरहानपुर में देवेंद्र कुमार पाटीदार तो श्योपुर में रायसिंह नरवरिया और आलीराजपुर में राजेश व्यास को यह जिम्मेदारी दी गई है।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश
Tags: bhopal breaking news, bhopal hindi news, bhopal khabar samachar, bhopal latest news, bhopal madhya pradesh, bhopal madhya pradesh india, bhopal madhyya pradesh india, bhopal mp india, bhopal news, Bhopal news headlines, bhopal news hindi, bhopal news in hindi, bhopal news online, bhopal samachar, bhopal today, bhopal viral news, bhopalnews, breaking news, hindi breaking news, MP Breaking news, MP News MP Breaking news bhopal news latest news in hindi bhopal bhopal today Bhopal News In Hindi Bhopal news headlines Bhopal Breaking News MP Political news, MP NewsMP Breaking news
Leave a Reply