वाहन प्रदूषण से बचाव के लिए पर्यावरण सुरक्षा की जागरूकता रैली आज टीटीनगर स्टेडियम से शुरू होकर जयप्रकाश अस्पताल और वापस स्टेडियम पहुंची। रैली के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को ड्रायविंग लायसेंस भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि मंत्री व अफसर सप्ताह में एक दिन अपनी अपनी कार शेयर कर सरकारी कामकाज करेंगे।
प्रदेशभर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जहां जागरूकता रैलियां निकाली गईं तो नहीं सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुरू होने पर भी पुलिस ने आयोजन किए। भोपाल में पर्यावरण सुरक्षा के लिए आयोजित टीटीनगर स्टेडियम के प्रमुख कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि उनके मंत्री व अधिकारी अब कार शेयर करेंगे। वहीं लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने के लिए आयोजन किए जाएंगे।
पर्यावरण संरक्षण की मिनी मेराथन टीटीनगर स्टेडियम से जयप्रकाश अस्पताल पहुंची और फिर यह वापस स्टेडियम आ गई। वहीं स्कूली बच्चों की रैली स्टेडियम के चारों तरफ चक्कर लगाकर लौटी। कार्यक्रम करीब एक घंटे की देरी से शुरू हुआ जिससे समय पर वहां पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी रैली शुरू होने के पहले ही वहां से घर के लिए चले गए।
Leave a Reply