-
दुनिया
-
सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
-
उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
पत्रकार के के सक्सेना का कोरोना रिजल्ट पॉजिटिव आया
लंदन से आई जिस युवती को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था, उसके पिता तथा पत्रकार केके सक्सेना को भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर कुमार डेहरिया ने भी की है।
अधिकृत जानकारी के मुताबिक सक्सेना को कोरोना संक्रमण का सेम्पल पॉजिटिव आया है। सक्सेना के संपर्क में आये प्रत्येक व्यक्ति को 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने की आवश्यकता है। 6 से 7 दिनों में सर्दी, खासी, बुखार आने पर तुरन्त कंट्रोल रूम से संपर्क करने की हिदायत दी जा रही है। लड़की के स्वास्थ्य मानकों के अनुसार मिलने जुलने वाले 10 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे। उनमें से 9 लोगो के टेस्ट नेगेटिव आए है , उनकी माताजी, भाई, घर मे काम करने वाले लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आइ है।केवल उनके पिताजी का टेस्ट पॉजिटिव आया है जिन्हे इलाज हेतु एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।
सक्सेना की बेटी जब कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, उसके बाद वे तत्कालीन मुख्यमंत्री कमल नाथ की पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री निवास भी गए थे जहां उनका कई लोगों से संपर्क हुआ था। उसके अलावा विधानसभा में भी वे गए थे और वहां भी वे कई लोगों के संपर्क में आए थे। इन परिस्थितयों को देखते हुए जनसंपर्क विभाग के सचिव पी नरहरि ने उन तमाम लोगों को सेल्फ क्वारेंटाइन करने की सलाह दी है और 14 दिन तक घर में ही रहने को कहा है। इसी तरह विधानसभा प्रमुख सचिव एपी सिंह ने भी अपने सचिवालय के अधिकारियों व क्रर्मचारियों को सेल्फ क्वारेंटाइन करने के साथ 14 दिन तक घर में ही रहने को कहा है।




Leave a Reply