मध्य प्रदेश के उज्जैन लेडी बाउंसर के पहलवानी दिखाने के बाद भोपाल की पड़ोसन ने पहलवानी दिखाई। उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा की अप्रैल में कथा के दौरान लेडी बाउंसर-महिला के बीच लात-घूंसों व बाल खींचने वाली लड़ाई का जो वीडियो वायरल हुआ था, उसी अंदाज का भोपाल का यह वीडियो वायरल हुआ है।
घटना भोपाल के अवधपुरी इलाके की बताई जा रही है और यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे का लग रहा है। इसमें एक महिला अपने गेट से गाड़ी की तरफ जा रही थी कि पड़ोसन ने किसी बात पर उसे तेज आवाज में आपत्ति जताई लेकिन महिला ने उसके बच्चों पर कोई टिप्पणी कर दी। फिर क्या था पड़ोसन को ऐसा गुस्सा आया कि उसने पहले थप्पड़ मारे और बाद में बाल खींचकर उसे नीचे पटकने की कोशिश की। पड़ोसन के बच्चे एक लकड़ी भी ले आए और मां को थमाकर उससे मारने का कहते हुए दिखाई दिए। महिला के घर वाले भी बाहर आए लेकिन वह पड़ोसन की पकड़ से छूटकर किसी तरह घरवालों को लेकर अंदर चली गई। मगर पड़ोसन ने इस दौरान जिस तरह न केवल मारपीट की बल्कि किसी फुटपाथ के लोगों जैसी गाली-गलौच भी की। वायरल वीडियो में इस महिला को भाजपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है।
Leave a Reply