छतरपुर खैरों पटवारी दीपक अवस्थी को 3 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। सीहोर मे सरपंच दिलीप सिंह को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।शासकीय ज़मीन पर फसल बोने पर जुर्माने से बचाने व कब्जे की ज़मीन का पट्टा दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। घर पर ही सागर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। भरत लोधी की शिकायत पर कार्यवाही हुई।
सीहोर मे 5 हजार की रिश्वत देने के पहले ही बिना रँगे हाथों लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने ग्राम पंचायत झिकडी मेवाती के सरपंच दिलीप सिंह को पकड़ा, प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी क़िस्त जारी करने के नाम पर हितग्राही अब्दुल खाँ से मांगे थे 10 हजार की रिश्वत, आज देने थे 5 हजार तय स्थान पर पहुचे दोनों पक्ष सरपंच ने हाथ मे नही लिए रिश्वत की राशि, साथी युवक को देने को कहा, फरियादी ने उसे नही दिए इतने में आ पहुची और लोकायुक्त टीम सरपंच को पकड़ा ।
Leave a Reply