-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
पटवारी ने कहा सिंधिया ज्वलनशील पदार्थ
मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व मंत्री व विधायक जीतू पटवारी ने पत्रकार वार्ता में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा कि वे ज्वलनशील पदार्थ है। वे कहीं भी घुलमिल नहीं सकते। कांग्रेस से इससे बच गई है। पटवारी ने भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल सन्तोष द्वारा भोपाल प्रवास के दौरान सिंधिया को लेकर की गई कथित टिप्पणी का उल्लेख करते हुए यह बात कही।
पटवारी ने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कोरोना के मरीजों के लिए निजी अस्पतालों के आईसीयू में कोई जगह नहीं है। जबकि प्रदेश में हर 40 मिनिट में एक कोरोना के मरीज की मौत हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता अपना स्वागत कराने के लिए बड़े-बड़े कार्यक्रम करा रहे हैं जिससे कोरोना संक्रमण फैल रहा है।
पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में यह आरोप लगाया। पटवारी ने कोरोना महामारी के नियंत्रण और उपचार व्यवस्था पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमित मरीज ऑक्सीजन के लिए तरस रहे हैं जबकि सरकार कोरोना से जंग लड़ने के दावे कर रही है। पटवारी ने पत्रकार वार्ता में ही दो निजी अस्पतालों भोपाल के चिरायू अस्पताल और इंदौर के अरविंदो अस्पताल में फोन लगाकर आईसीयू में जगह की उपलब्ध की हकीकत सामने रखी। दोनों अस्पतालों के प्रबंधन ने कोई भी बिस्तर खाली नहीं होने की बात कही। पटवारी ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि वे कोरोना संक्रमण को रोकने के बजाय फैला रहे हैं जिसका उदाहरण है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर भाजपा के प्रदेश अध्य़क्ष वीडी शर्मा, महामंत्री सुहास भगत, सरकार के कई मंत्री और संगठन के कई पदाधिकारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
Leave a Reply