बिहार के पटना में एक टीचर की हैवानियत उस समय सामने आई जब साढ़े छह साल के एक बच्चे को उसने डंडे, लात-घूसें से बेरहमी से पीटा। बच्चे की वह तब तक पिटाई करता रहा जब तक उसके हाथ-पैर थक नहीं गए। पहले उसने डंडे से उसके पीठ के निचले हिस्से पर तीन-चार प्रहार किए। वह गिर गया तो उसके बाल पकड़कर बुरी तरह लात-घूंसे से पिटाई की।
क्लास में मौजूद अन्य बच्चे डरे-सहमे उसके इस बर्ताव को देखते रहे। बच्चे के गिर जाने पर उसने कोहनी से पीठ पर दो-तीन बार मारा जिससे वह दर्द से कराह उठा। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और बिहार ही नहीं देश के कई राज्यों में पहुंच गया। वायरल वीडियो को लोगों ने शैतान टीचर की करतूत को सबके सामने लाने की विनीत करते हुए व्हाट्सअप ग्रुप्स में डाला। बाद में पता चला कि पटना के हैवानियत वाले इस वीडियो में जो टीचर है वह कोचिंग इंस्टीट्यूट का विकास कुमार है। उसकी इस करतूत के बाद ग्रामीणों ने कोचिंग इंस्टीट्यूट में तोड़फोड़ की और विकास कुमार की पिटाई की। मगर वह मौके से फरार हो गया।
Leave a Reply