पटना की विपक्षी दलों की बैठक में लालू को राहुल की शादी की चिंता….कहा बाराती बनने को तैयार बैठे

पटना में प्रमुख विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक में राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की और साथ में उन्होंने उनकी शादी पर चिंता भी जताई। कहा कि वे सभी उनके बाराती बनने के लिए तैयार बैठे हैं। उनके इस अंदाज से विपक्षी दलों की बैठक की प्रेस कांफ्रेंस में हंसी के फौव्वारे छूट गए।

पटना में आज भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव 2024 में हराने के लिए विपक्षी एकता के लिए पहली बैठक आयोजित की गई जिसमें करीब 15 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। इसमें राजद नेता लालूप्रसाद यादव से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, राकांपा के शरद पंवार, आप के अरविंद केजरीवाल, तुणमूल की ममता बनर्जी, जम्मू कश्मीर से उमर अब्दुल्ला व मेहबूबा, झारखंड से हेमंत सोरेन, महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे, सीताराम हेच्यूरी सहित कई अन्य दिग्गज शामिल हुए। हालांकि केजरीवाल प्रेस कांफ्रेंस में शामिल नहीं हुए और उसके पहले ही दिल्ली लौट गए।

विपक्षी एकता को लेकर सभी राजी
संयुक्त बैठक में सभी नेताओं ने विपक्षी एकता पर लगभग एकराय व्यक्त की और संयुक्त एजेंडा बनाने पर सहमति दी। अगली बैठक शिमला में आयोजित करने का भी फैसला किया गया। बैठक में के चंद्रशेखर राव व नवीन पटनायक जैसे कुछ नेताओं ने दूरी बनाई लेकिन अखिलेश यादव व ममता बनर्जी को लेकर जो चर्चा थी, उसे दोनों ने बैठक में पहुंचकर गलत साबित कर दिया।

लालू की चुटकी से हास्य परिहास का माहौल
राजद नेता लालूप्रसाद यादव के अपने अंदाज में प्रेस कांफ्रेंस में बैठक पर बात रखने से माहौल हास्य-परिहास का हो गया। उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा व संसद में उनके परफार्मेंस की जमकर तारीफ की। अदाणी के मुद्दे को संसद में जिस अंदाज में उन्होंने उठाया, उससे वे काफी प्रभावित नजर आए। लालूप्रसाद यादव ने राहुल गांधी को सलाह दी कि अब वे शादी कर लें। वे लोग उनके बाराती बनने के लिए तैयार बैठे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मम्मी को भी शादी की चिंता है और वे भी उनसे मानने के लिए बात कर चुकी हैं। उनकी इस टिप्पणी के साथ नीतिश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस को समाप्त करने का ऐलान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today