पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की भोपाल में श्रीमहाशिवपुराण कथा की पूर्व संध्या पर शोभायात्रा निकाली गई। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कभी त्रिशूल उठाकर अनुयायियों का अभिवादन किया तो पुष्पवर्षा करके उनका स्वागत किया। भेल के अन्ना नगर से पीपुल्स मॉल के पास स्थित कथास्थल तक करीब चार घंटे में शोभायात्रा पहुंची। इसमें भगवा रंग के वस्त्रों के साथ साफा और भगवा रंग की ही साड़ियां पहनकर शोभायात्रा के रास्ते में सड़क किनारे दोनों और स्वागत करने वाले स्त्री और पुरुष घंटों तक प. मिश्रा का इंतजार करते रहे।
पंडित प्रदीप मिश्रा की शनिवार से श्रीमहाशिवपुराण कथा शुरू हो रही है जिसकी पूर्व संध्या पर आज भेल के अन्ना नगर क्षेत्र से शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा में आगे शिवजी के गण भी चल रहे थे तो बीच-बीच में शिव-शंभू के उद्घोषों के साथ लोग नाचते-गाते चल रहे थे। सड़क के दोनों किनारे पर लोग पंडित मिश्रा को देखने के लिए लाइन लगाकर इंतजार कर रहे थे। महिलाएं आरती की थाली और नारियल लेकर भी खड़ी थीं। कई जगह पर महिलाओं ने पं. मिश्रा की आरती उतारी।
Leave a Reply