पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की शिवमहापुराण कथा 10 जून से, मंत्री सारंग का आयोजन

पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की शिवमहापुराण कथा का भोपाल में पहली बार आयोजन होने जा रहा है जिसके आयोजक मंत्री विश्वास सारंग हैं। सारंग अपने माता-पिता की स्मृति में यह आयोजन कर रहे हैं जिसे भव्य बनाने के लिए जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन को लेकर सारंग शहर के सभी वर्ग के लोगों से सुझाव ले रहे हैं।

पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का आयोजन 10 जून से 14 जून तक भोपाल में नरेला विधानसभा क्षेत्र के पीपुल्स मॉल के पीछे ग्राउंड पर किया जाएगा। मंत्री सारंग के इस आयोजन को पहले भेल दशहरा मैदान पर आयोजित किया जा रहा था लेकिन नरेला विधानसभा क्षेत्र की सीमा वाला क्षेत्र होने से इसे बदल दिया गया। अब नरेला विधानसभा क्षेत्र के ह्रदयस्थल करौंद में यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें करीब पांच लाख श्रद्धालुजनों के जमा होने की संभावना जताई जा रही है।
मंत्री सारंग ने मांगे सुझाव
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के लिए मंत्री सारंग ने शहर के गणमान्य लोगों से सुझाव मांगे हैं। भोपाल के उद्योगपति अमरीक पाली, राजेश वाधवानी से लेकर समाजसेवी रवि गगरानी, प्रमोद नेमा, अजय श्रीवास्तव नीलू और कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया, गोविंद गोयल सहित कई लोगों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। गौरतलब है कि पंडित प्रदीप मिश्रा की महाशिवपुराण कथा भोपाल में पहली बार हो रही है। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा देशभर में कई प्रमुख शहरों में हो चुकी है और सीहोर में पंडित मिश्रा का रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम वृहद पैमाने पर होता है जिसमें लाखों श्रद्धालुजन पहुंचते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today