पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के कुबरेश्वर धाम में इस साल तीन दिन तक गुरु पुर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो आज से शुरू हो गया है। यहां हजारों की संख्या में उनके अनुयायी पहुंच रहे हैं जिनके लिए कुबरेश्वर धाम सीहोर में व्यवस्थाएं की गई हैं।
सीहोर के कुबरेश्वर धाम में गुरु पुर्णिमा महोत्सव के पहले दिन लोगों की भीड़ पहुंची। प्रशासन और पुलिस द्वारा पिछले अनुभवों के आधार पर एहतियात के तौर पर भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। तीन जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव के मुख्य आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। निर्माणाधीन विशाल शिवलिंग, शिवजी की प्रतिमा के लोगों ने दर्शन किए। अनुयायियों द्वारा कुबरेश्वर धाम में अपनी मनोकामना के लिए त्रिशूल और धागे भी बांधे हैं।
Leave a Reply