भोपाल पंजाबी समाज द्वारा 22 व 23 दिसम्बर 2018 को परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। हमीदिया रोड स्थित गुरूनानक सर गुरूद्वारा में अायोजित परिचयन सम्मेलन में 193 लोगों का पंजीयन हुआ है। इसमें देशभर के कई हिस्सों से पंजाबी समाज के लोग शामिल हुए।
सम्मेलन में नागपुर, जबलपुर एवँ देश के अन्य भागों से कई संस्थाओं ने तथा युवक- युवतियों ने भाग लिया। समाज द्वारा इस सम्मेलन में पंडित, फोटोग्राफर एवँ युवक- युवतियों द्वारा अपना परिचय देने की उत्तम व्यवस्था की गयी थी एवँ बड़े बड़े स्क्रीन लगवाकर युवक- युवतियों के फोटो और उनका बायोडेटा माईक पर उदघोषित किया गया। अधिकतर युवक-युवतियों के साथ उनके अभिवावक भी आये हुये थे।
समाज द्वारा इस सम्मेलन में आने वाले अतिथियों को स्टेशन से लाने एवँ वापिस छोड़ने की व्यवस्था के साथ साथ प्रत्येक रजिस्ट्रेशन के विरूद्ध तीन लोगों के दो दिन रहने एवं भोजन की व्यवस्था भी की गयी थी। ये सभी व्यवस्थायें नि:शुल्क उपलब्ध की गयी थी। समाज के अध्यक्ष ओ. पी. कपूर द्वारा बतलाया गया कि इस सम्मेलन में लगभग 193 रजिस्ट्रेशन हुये एवँ इन दो दिवस में युवक-युवतियों के अभिभावकों द्वारा परस्पर चर्चाओं के आदान-प्रदान की सकारात्मक प्रक्रिया देखने को मिली। इस पूरे आयोजन में गुरूद्वारा नानकसर के प्रबंधन एवँ समाज की महिला विंग द्वारा अत्यंत सहयोग प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के चेयरमैन अनिल सूरी एवँ कोचेयरमैन सुरेश चँडोक थे।
Leave a Reply