पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव गढ़ाकोटा में अपनी गणेश टाकीज में पहुचे और बुकिंग क्लर्क के काऊन्टर पर बैठे और टिकिट फाड़े । यह टाकीज 40 साल पहले उन्होंने बनवाई थी।
मंत्री ने अपने गृहनगर गढ़ाकोटा में अपनी सन 1978 से चल निजी ओर 1 मात्र टाकीज श्री गणेश टाकीज़ में पहुँच कर अपने पुराने चिर परिचित अंदाज में बुकिंग काउंटर पर आम पब्लिक के लिए टिकट सेल की. श्री गणेश टाकीज गढ़ाकोटा की एक मात्र टाकीज ह जब से आप विधायक भी नही थे जो आप बहुत ही मामूली रेट पर चलाते ह ताकि हमारे यंहा के लोगो को फिल्मी मनोरंजन के लिए बहुत अधिक व्यय करके बाहर फ़िल्म देखने ना जाना पड़े. आपको बता दे इस ताकीज का रेट आप इतने कम करके रखे ह कि कभी कभी तो फ़िल्म का खर्चा भी नही निकलता फिर भी यह टाकीज निरंतर 1978 से मतलब 39 वर्षो से लगातार चल रही ह,
Leave a Reply