जिला, जनपद और ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों के अभय मिश्रा-डीपी धाकड़ गुट ने आज अपना घेरा डालो-डेरा डालों आंदोलन के तहत भोपाल में प्रदर्शन किया। एक गुट के साथ सरकार ने दो सप्ताह पहले समझौता कर कई मांगों को मान लिया था लेकिन इसके बाद भी बड़ी संख्या में मिश्रा-धाकड़ गुट के समर्थक जब यहां पहुंचे तो प्रशासन ने बलपूर्वक उनको खदेड़ा व गिरफ्तारी की।
बीजेपी से मंगलवार को निष्कासित किए गए रीवा जिला पंचायत के अध्यक्ष व पंचायत प्रतिनिधियों के आंदोलन के संयोजक अभय मिश्रा व रतलाम जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ के नेतृत्व में आज भोपाल के टीटीनगर दशहरा मैदान पर आंदोलन की पूरी तैयारी थी। प्रशासन ने कल तक इन नेताओं से बातचीत जारी रखी थी लेकिन आज अचानक इस आंदोलन को अनुमति नहीं होने का कहते हुए दशहरा मैदान को बलपूर्वक खाली करा लिया गया। अभय मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तो धाकड़ की गिरफ्तारी टीटीनगर थाने में हुई। इस आंदोलन का समर्थन करने सामाजिक कार्यकर्ता मेघा पाटकर भी पहुंची और उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों की मांगों को उचित करार दिया।
Leave a Reply