भ्रष्टाचार की वजह से विवादों में आई नोएडा की ट्विन टॉवर 32 मंजिल की बिल्डिंग को आज ढाई बजे गिरा दिया गया। इसके चंद सैकंड में गिरते ही धुल का गुबार उठा और आसपास धूल के बादल छा गए। आसपास की कई बिल्डिंग तक धूल पहुंची और काफी देर तक इसका असर रहा। हालांकि धूल के गुबार को नीचे बैठाने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद से छिड़काव किया गया।
करीब दो किलोमीटर क्षेत्र में छिड़काव हुआ। ट्विन टॉवर को गिराए जाने की प्रक्रिया को कैमरों में कैद करने के लिए जमा मीडिया ने भी अपने आपको बचाने के लिए कई उपाय किए। कैमरों में कैद बिल्डिंग को विस्फोट से गिराने के दृश्यों को कैद किया गया और सीधे प्रसारण के कारण टीवी चैनलों पर यह दृश्य प्रसारित भी हो गए।
Leave a Reply