विधानसभा चुनाव की घोषणा अब कभी भी हो सकती है और भाजपा में मुख्यमंत्री चेहरे नहीं घोषित होने से हर बड़े नेता को सीएम की कुर्सी नजर आ रही है। शिवराज सरकार में वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव के मन में भी सीएम कुर्सी पर बैठने की इच्छा है जो एक वायरल वीडियो में सामने आई है। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश भाजपा में मुख्यमंत्री पद के एक और दावेदार। शिवराज सरकार के वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव को 2020 में मुख्यमंत्री नहीं बन पाने का मलाल आज भी है। यह बात उन्होंने हाल ही में एक मंच से बोली और उन्हें भगवान पर भरोसा है कि शायद उनका यह अंतिम चुनाव है और सीएम पद मिल जाए। मंच से उन्होंने दिए भाषण में कहा कि गुरु आदेश से अंतिम चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पार्टी इस बार किसी को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं कर रही है तो हो सकता है कि प्रभू इच्छा कुछ हो। 2020 में हुए घटनाक्रम को लेकर भार्गव ने कहा कि वे मुख्यमंत्री पद के बराबर के पद नेता प्रतिपक्ष थे। कमलनाथ 113 विधायकों के नेता थे और वे 108 विधायकों के नेता थे। मगर उस समय संभव नहीं हो पाया। अब जगदम्बा की कृपा से शायद इस बार वह पद मिल जाए। भार्गव का यह बयान एक वायरल वीडियो में सामने आया है जिसमें वे नगर पालिका अध्यक्ष से लेकर विधायक-नेता प्रतिपक्ष बनने की बात कहते कहते सीएम बनने की इच्छा भी व्यक्त करते सुनाई दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में अपराध अनुसंधान, साक्ष्य संकलन एवं वैज्ञानिक विवेचना की क्षमता को सुदृढ़ करने के लिए तैयार की गई मोबाइल फॉरेंसिक वैनों को पुलिस मुख्यालय भोपाल से झंडी दिखाकर रव - 18/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बिहार की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह तथा बिहार के खेल महानिदेशक श्री रविंद्रन शंकरन ने समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने - 18/12/2025
Leave a Reply