विधानसभा चुनाव की घोषणा अब कभी भी हो सकती है और भाजपा में मुख्यमंत्री चेहरे नहीं घोषित होने से हर बड़े नेता को सीएम की कुर्सी नजर आ रही है। शिवराज सरकार में वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव के मन में भी सीएम कुर्सी पर बैठने की इच्छा है जो एक वायरल वीडियो में सामने आई है। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश भाजपा में मुख्यमंत्री पद के एक और दावेदार। शिवराज सरकार के वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव को 2020 में मुख्यमंत्री नहीं बन पाने का मलाल आज भी है। यह बात उन्होंने हाल ही में एक मंच से बोली और उन्हें भगवान पर भरोसा है कि शायद उनका यह अंतिम चुनाव है और सीएम पद मिल जाए। मंच से उन्होंने दिए भाषण में कहा कि गुरु आदेश से अंतिम चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पार्टी इस बार किसी को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं कर रही है तो हो सकता है कि प्रभू इच्छा कुछ हो। 2020 में हुए घटनाक्रम को लेकर भार्गव ने कहा कि वे मुख्यमंत्री पद के बराबर के पद नेता प्रतिपक्ष थे। कमलनाथ 113 विधायकों के नेता थे और वे 108 विधायकों के नेता थे। मगर उस समय संभव नहीं हो पाया। अब जगदम्बा की कृपा से शायद इस बार वह पद मिल जाए। भार्गव का यह बयान एक वायरल वीडियो में सामने आया है जिसमें वे नगर पालिका अध्यक्ष से लेकर विधायक-नेता प्रतिपक्ष बनने की बात कहते कहते सीएम बनने की इच्छा भी व्यक्त करते सुनाई दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में सम्पन्न हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना में सिंचाई के लिये सोलर पम्प स्थापना की यो - 18/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि यह सौभाग्य का विषय है कि इस बार उज्जैन में भव्य, दिव्य और विश्व स्तरीय सिंहस्थ: 2028 मेले का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां - 18/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। देश आधुनिक विज्ञान सहित सभी क्षेत्रों में तेज गति से विकास कर रह - 18/11/2025
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि प्रदेश में विद्युत पारेषण तंत्र को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने के लिए जहां नये सबस्टेशन, ट्रांसमिशन लाइनें और उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर स् - 18/11/2025
Leave a Reply