-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
नेताओं की अभद्र भाषा, वीडियो-ऑडियो वायरल, OBC आयोग अध्यक्ष बिसेन RTO से बदतमीजी तो जबलपुर के पार्षद भी घेरे में

मोबाइल क्रांति ने बददिमाग नेताओं के अभद्र व्यवहार को सबके सामने ला दिया है। ऐसे ही कुछ नेताओं के वीडियो और ऑडियो अभी वायरल हो रहे हैं जिसमें वे अभद्रता की सारी सीमाएँ लांघते हुए दिखाई और सुनाई दे रहे हैं। संस्कारधानी कही जाने वाले शहर जबलपुर के नगर निगम के दो पार्षदों का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें शहर के शीर्ष नेता पर लांछन लगा रहे हैं तो एक पूर्व मंत्री व अन्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन जिले के एक प्रमुख अधिकारी के साथ गाली गलौच करते सुनाई दे रहे हैं। जानिये इन दोनों किस्सों को।
बालाघाट के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री व ओबीसी आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन तेज रफ्तार वहां से हुई एक व्यक्ति की मौत को लेकर काफी नाराज थे. इस दुर्घटना को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों से दुर्घटना के आरोपी वाहन को बुलाने के निर्देश दिए थे. उसी दौरान आरटीओ गढ़पाले उनके क्रोध का का शिकार बने उन्होंने आरटीओ को ना सिर्फ गाली दी बल्कि चेतावनी भी दे डाली इस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे. बिसेन के तेवरों का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में कांग्रेस को मौका मिल गया और उन्होंने बिसेन के आरटीओ के साथ अभद्र व्यवहार पर कार्रवाई की मांग कर दी है।
जबलपुर के पार्षदों का ऑडियो, अभद्र भाषा में अपने नेता पर आरोप
दो लोगों के बीच बातचीत का एक ऑडियो शुक्रवार को वायरल हुआ है जिन्हें जबलपुर के दो पार्षदों का बताया जा रहा है। यह ऑडियो काफी लंबा है जिसमें दोनों ने कई बार अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए सुनाई दे रहे हैं। इन लोगों द्वारा अपने वरिष्ठ नेता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। खबर सबकी इन दोनों वायरल ऑडियो-वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन इनकी जांच अवश्य होना चाहिए। अगर यह सही है तो नेताओं के बिगड़े बोलों पर एक्शन होना चाहिए।
Leave a Reply