औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा कोविड-19 वायरस के प्रदेश में स्थापित उद्योग पर होने वाले प्रभाव के दृष्टिगत राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिये राज्य सरकार को सुझाव देने के लिये उद्योगपतियों की समिति गठित की गयी है।
उक्त समिति के संयोजक प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग तथा सह-संयोजक प्रमुख सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग होंगे। समिति राज्य शासन को प्रदेश में वृहद तथा एमएसएमई में बड़े स्तर पर निवेश आकर्षित करने के लिये अपने सुझाव एवं अनुशंसाएं देगी।
उद्योग का नाम
उद्योगपति का नाम
पदनाम
ट्रायडेंट, बुदनी जिला सीहोर
श्री राजिन्दर गुप्ता
प्रबंध संचालक
एचईजी, मण्डीदीप जिला रायसेन
श्री रवि झुनझुनवाला
प्रबंध संचालक
वॉल्वो आयशर पीथमपुर जिला धार
श्री विनोद अग्रवाल
प्रबंध संचालक
ब्रिजस्टोन, पीथमपुर जिला धार
श्री मीचीहीरो सुजुकी
इंडिया हेड
ल्यूपिन, मण्डीदीप जिला रायसेन
श्री नीलेश गुप्ता
प्रबंध संचालक
नेटलिक, मण्डीदीप जिला रायसेन
श्री अनुराग श्रीवास्तव
संस्थापक/मुख्य कार्यपालन अधिकारी
लेप इण्डिया, पीलूखेडी जिला राजगढ़
श्री मार्क जोराल्ट
प्रबंध संचालक
प्रकाश पैकेजिंग, बामोर, मुरैना (एमएसएमई)
श्री अरूण गौर
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
हेलाइट केमिकल्स इंडस्ट्रीज जबलपुर (एमएसएमई)
श्रीमती अर्चना भटनागर
प्रबंध संचालक
कोचर ग्लास गोविन्दपुरा, भोपाल (एमएसएमई)
श्री संदीप कोचर
प्रबंध संचालक
मीनाक्षी केमिकल्स, मण्डीदीप जिला रायसेन
श्री जितेन्द्र गुप्ता
प्रबंध संचालक
आर्यवर्त इंजीनियरिंग प्रा. लि. पीथमपुर, जिला रायसेन
पेंच टाइगर रिज़र्व, सिवनी मध्यप्रदेश से 3 वर्ष आयु की एक बाघिन का राजस्थान के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व में सफलतापूर्वक स्थानांतरण किया गया है। यह स्थानांतरण भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेल - 21/12/2025
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि बच्चों को शिक्षित, संस्कारित बनाने के साथ ही उनमें आत्मविश्वास की भावना जागृत करने की जरूरत है जिससे यह बच्चे आगे चलकर देश को आर्थिक महाशक्ति तक प - 21/12/2025
सागर ज़िले में जर्जर स्कूल एवं अन्य भवनों को गिराकर नए भवन बनाने की कार्रवाई तेज़ी से की जा रही है। कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने विगत दिवस स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्य की समीक्षा बैठक में न - 21/12/2025
प्रदेश में रासायनिक मुक्त एवं विष-रहित खाद उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में एक अभिनव पहल के अंतर्गत सागर स्थित पी.टी.सी. ग्राउंड में जैविक/प्राकृतिक हाट बाजार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे - 21/12/2025
Leave a Reply