नामीबिया से आई फीमेल चीता शेशा पर मौसम का कहर, डिहाईड्रेशन के बाद गुर्दे पर असर

पालपुर कूनो नेशनल पार्क श्योपुर से बुरी खबर आ रही है। चंबल की ठंड के मौसम को नामीबिया के चीते बर्दाश्त नहीं कर पाए और इनमें से एक फीमेल चीता शेशा गंभीर रूप से बीमार हो गई है। शेशा को डिहाइड्रेशन और गुर्दे की बीमारी ने जकड़ लिया है। दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के डॉक्टरों की सलाह लेकर उसका उपचार किया जा रहा है। कूनो डीएफओ प्रकाश वर्मा का कहना है कि शेशा के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और आज उसने खाना भी खाया है।

बताया जाता है कि फीमेल चीता शेशा को डिहाइड्रेशन हुआ था और फिर गुर्दे पर असर पड़ा। उसके इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों डॉ ओमकार अंचल, डॉ जितेंद्र जाटव , डॉ सनाथ विल की विशेष टीम को कूनो नेशनल पार्क भेजा गया है। पशु चिकित्सकों की टीम ने नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका के चिकित्सकों को फीमेल चीता की रिपोर्ट भेजी और उनके मार्गदर्शन में शेशा का इलाज किया जा रहा है।
नए घर में अब तक स्वस्थ थी शेशा
कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने बताया कि फीमेल चीते को फ्लुइड दिया गया है जिसके बाद उसकी हालत में सुधार हुआ है। शेशा कूनो के अपने नए घर में अच्छे तरीके से रह रही थी और उसे अब तक कोई तकलीफ नहीं हुई थी। वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि चीतों को किडनी की बीमारी होने की आशंका ज्यादा होती है। करीब एक सप्ताह पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया था कि फरवरी महीने से पर्यटक कूनो में चीतों को देख सकेंगे। सरकार चीता सफारी की तैयारियों में भी लगी हुई है। मादा चीते की बीमारी से तैयारियों पर असर पड़ सकता है।
एक अच्छी खबर
कूनो नेशनल पार्क के लिए एक अच्छी खबर यह भी है. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने गणतंत्र दिवस के 1 दिन पहले बुधवार को मध्य प्रदेश के कूनो आने वाले चीता संबंधित एमओयू पर हस्ताक्षर कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका से 12 चीता आना है. चयनित किए गए 12 चीते क़्वारंटीन में करीब साढे तीन माह से बंद है. बुधवार को हस्ताक्षर होने के बाद संभावना बताई जा रही है कि फरवरी माह के मध्य में चीता दक्षिण अफ्रीका से मध्यप्रदेश आ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today