मध्य प्रदेश के व्यापारिक संस्थानों की जांच-पड़ताल से जुड़े सरकारी दफ्तरों के अफसर नियम-कायदे बताकर जिस अंदाज में बात करते हैं उससे हर व्यक्ति वाकिफ है लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी उन ऑफिस के व्यक्ति जब वैसी बातें करें तो अजीबो-गरीब लगता है। नापतौल विभाग के ऐसे ही सेवानिवृत्त अधिकारी का ऑडियो वायरल हो रहा है जो एक लायसेंसधारी को नियम-कायदे बताते हुए धमकी भरे अंदाज में बात करते सुनाई दे रहे हैं। अब विभाग के कर्मचारियों ने इस मामले से जुड़े रिटायर अधिकारी पर एक्शन कराने आंदोलन की चेतावनी दे डाली है। हम आपको इस समाचार में बता रहे हैं यह कौन अधिकारी है।
नापतौल विभाग से क्लास वन अधिकारी अप्रैल 2022 में रिटायर हुए आरके द्विवेदी को लेकर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें दो आवाजें सुनाई दे रही हैं जिनमें से एक द्विवेदी और दूसरी एक लायसेंसधारी व्यक्ति की है। जिस मोबाइल से यह बातचीत हो रही है, वह नापतौल विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी विनोद ठाकुर का बताया जा रहा है। ठाकुर सहायक ग्रेड तीन के रूप में कार्यरत बताए जाते हैं। इस बातचीत के प्रमाण के रूप में मोबाइल के कॉल्स के स्क्रीनशॉट को भी वायरल किया गया है जिसमें दो नंबरों को घेराकर हाईलाइट किया गया है। धरने की चेतावनी समाजसेवी और नापतौल विभाग से जुड़े कर्मचारी नेता उमाशंकर तिवारी ने इस मुद्दे की आवाज उठाई है। उन्होंने कहा है कि रिटायर अधिकारी की वजह से विभाग की छवि खराब हो रही है। अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उन्होंने नापतौल मुख्यालय के सामने तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के धरने की चेतावनी दी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को नागपुर स्थित नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के विभिन्न क्लिनिकल विभागों में जाकर डॉक्टरों और स्टाफ से संवाद किया। मुख्यम - 12/01/2026
जेल विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के पावन अवसर पर प्रदेश की विभिन्न जेलों में निरुद्ध बंदियों की समय पूर्व रिहाई करने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। शासन द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता, 1 - 12/01/2026
नगरीय विकास एवं आवास आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने नगर परिषद सोनकच्छ में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में अनियमितता पाये जाने पर 3 उपयंत्रियों सहित संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध - 12/01/2026
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जल सुरक्षा, जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के उद्देश्य से स्वच्छ जल अभियान का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 10 जनवरी से किया गया है। अभियान के - 12/01/2026
समाधान योजना 2025-26 के प्रथम चरण की अवधि 31 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी गई है। पिछले साल 3 नवंबर से शुरू हुई समाधान योजना 2025-26 में शामिल होकर लाखों बकायादार उपभोक्ताओं ने सौ फीसदी तक छूट का लाभ - 12/01/2026
Leave a Reply