मुख्यमंत्री कमल नाथ ने रूस के सबसे ऊँचें पर्वत माउंट एल्ब्रस पर पहुंचने वाली मध्यप्रदेश की पहली बेटी सुश्री मेघा परमार को बधाई दी और कहा कि सरकार उनके हर प्रयास को पूरा सहयोग प्रदान करेगी। सुश्री मेघा परमार ने आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस मौके पर मुख्य सचिव एसआर मोहंती भी उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की निवासी सुश्री मेघा परमार ने माउंट एल्ब्रस जिसकी ऊँचाई 18 हजार 510.44 फिट है पर पहुँचकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। महिला बाल विकास विभाग ने सुश्री मेघा परमार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एबेंसडर नियुक्त किया है। इसके पूर्व सुश्री परमार विश्व की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह कर चुकी हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ एवं मंत्रिमंडल द्वारा 3 जून 2019 को सम्मान प्रदान किया गया था।
Leave a Reply