वर्दी और बिना वर्दी की पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वर्दी वाले को बिना वर्दी वाले ने थप्पड़ रसीद कर दिए। इतनी बात होने के बाद भी इस मामले पर एक्शन नहीं है जबकि वर्दीधारी पर ऐसे कोई दूसरा व्यक्ति मारपीट करता तो जितनी भी धाराएं हो सकती हैं सभी लगा दी जाती हैं। तब वर्दी पर हमला कहा जाता है। देखिये वीडियो में वर्दी-बिना वर्दी वाले के बीच मारपीट की यह घटना।
वायरल हो रहा सीसीटीवी फुटेज भोपाल के महाराणा प्रताप नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इसमें एक बिना वर्दी वाला पुलिस अधिकारी अपनी गाड़ी में बैठकर शराब का नशा कर रहे थे। उन्हें पुलिस की एक गाड़ी ने गश्त के दौरान उस स्थिति में शराब पीने से मना किया लेकिन वहां उनके बीच बहस हुई तो बिना वर्दी के अफसर को पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी में बैठाकर ले आए।
गाड़ी से उतरते ही थप्पड़ मारे
गाड़ी में बैठकर शराब का नशा करने वाले बिना वर्दी के पुलिस अधिकारी ने गाड़ी से उतरते ही एक वर्दी वाले पुलिस अधिकारी को तैश में थप्पड़ मारना शुरू कर दिए और उसके पीछे दौड़े। यह देखकर पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़कर वर्दी वाले अधिकारी को बचाया और नशा करने वाले अधिकारी को भीतर ले गए। इन पुलिस अधिकारियों के नाम सिद्धार्थ प्रियदर्शन और किशन बताए जाते हैं। सिद्धार्थ सीआईडी पुलिस मुख्यालय में टीआई हैं तो किशन भोपाल पुलिस में हैं।
न अधिकारी मिले न थाने में फोन रिसीव हुआ
जब इस सीसीटीवी फुटेज को लेकर एमपी नगर थाना में लैंडलाइन पर संपर्क किया गया तो वहां रिंग बजती रही लेकिन किसी ने भी उसे अटैंड नहीं किया। इसी तरह उपायुक्त पुलिस साईं कृष्णा थोटा को मोबाइल लगाया तो उन्होंने भी कॉल रिसीव नहीं किया। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी शिवपाल सिंह कुशवाह से संपर्क हुआ तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज एमपी नगर के बताए लेकिन मामले में क्या पुलिस केस बना या नहीं, यह वे भी नहीं बता सके।
Leave a Reply