मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नशामुक्ति अभियान को लेकर दो दिन पहले पुलिस के मैदानी अधिकारियों को जो चेतावनी दी थी, उसके बाद हुए काम पर अब पुलिस की सराहना की है। चौहान ने अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों का मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर सम्मान किए जाने की बात कही है और पुलिस से ऐसे कर्मचारियों की सूची मांगी है।
मुख्यमंत्री चौहान को आज डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने नशामुक्ति अभियान में पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिसमें 199 प्रकरण बनाए गए हैं। सिगरेट एवं टोबैको प्रोहिबिशन एक्ट में भी 163 लोगों के खिलाफ एक्शन हुआ है। साथ ही अवैध मादक पदार्थ (ड्रग्स) का नशा करने वाले स्थानों पर भी पुलिस ने चैकिंग की जिसमें ऐसे 1672 स्थानों पर छापे मारे गए। इसी तरह अवैध रूप से शराब पीने और पिलाने वाले 2486 स्थानों पर भी पुलिस ने छापे मारे तथा नशामुक्त अभियान में 442 जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए।
Leave a Reply