इन दिनों भोपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में टाइगरों की उपस्थिति से काफी दहशत है। अब तक नए शहर के कलियासोत डेम के आसपास दो टाइगर देखे जा रहे थे लेकिन आज तो पुराने शहर के आबादी वाले नवीबाग क्षेत्र में केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान परिसर में एक बिल्डिंग के ऊपर एक टाइगर पहुंच गया। करीब छह घंटे तक वह संस्थान में रहा। टाइगर को देखने के लिए सुबह से लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई थी जिससे उसे पकड़ने के ऑपरेशन में काफी दिक्कत हुई। वन विभाग की टीम ने बेहोश करने के लिए उसे गन से दवा देने का प्रयास किया लेकिन बहुत मुश्किल हुई। कई घंटे की मशक्कत के बाद उसे बेहोश किया गया। बेहोशी के बाद लगभग एक घंटे में उसे पिंजरे में कैद किया जा सका। इसके बाद उसे वन विभाग की टीम सीधे वन विहार ले गई। टाइगर को देखने वालों की भीड़ में विधायक विश्वास सारंग भी दिखाई दिए जिन्हें अधिकारियों ने वीआईपी ट्रीटमेंट देकर सीढ़ियों से टाइगर को नजदीक से देखने के इंतजाम किए। उन्होंने अपने समर्थकों को भी टाइगर के दर्शन कराने के लिए साथ ही रखा।
Leave a Reply