उत्तर प्रदेश में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन आज सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवी दुर्गा के मंदिरों में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मिर्जापुर के विंध्याचल, सीतापुर के नेमिशारण्य, इलाहाबाद के आलोपी और कल्याणी, बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर और सहारनपुर के शकुम्भरी मंदिर समेत राज्य के सभी प्रसिद्ध मंदिरों और शक्तिपीठों को सुंदर तरीके से सजाया गया है। देवी दुर्गा का पूजा अर्चन का नौ दिवसी नौरात्र उत्सव पूरे प्रदेश में श्रद्धालु पूर्वक और भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न प्रमुख देवी मंदिरों और शक्ति पीठों पर पहुंचे हुए हैं। उनमें से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूरे नौ दिनों तक वहां रूककर विशेष धार्मिक कर्मकाण्ड पूरा कर रहे हैं। नौ रात्र के पहले दिन विभिन्न जिलों में शोभा यात्राएं भी निकाली गई है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
Leave a Reply