-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
नर्मदा नदी के आसपास की 58 शराब की दुकान बंद
सहकारिता राज्य मंत्री और जिला प्रभारी विश्वास सारंग ने कहा है कि नर्मदा नदी के आसपास 58 शराब की दुकान को बंद कर दिया गया है। यह कार्यवाही मुख्यमंत्री चौहान की घोषणा के बाद की गई है। श्री सारंग आज अलीराजपुर में बैठक में बोल रहे थे।
सारंग ने बताया कि यात्रा का उददेश्य माँ नर्मदा नदी का संवर्धन एवं संरक्षण है। उन्होंने कहा कि नर्मदा भारत वर्ष की उन पवित्र नदियों में से है जिसके दर्शन मात्र से ही पुण्य की प्राप्ति हो जाती है। शेष नदियों में स्नान करने पर पुण्य लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्वयंसेवी संस्थाएँ, संगठन और समाज-सेवी आगे बढ़कर सहभागिता करें। श्री सारंग ने कहा कि मुख्य यात्रा के साथ-साथ सभी जनपदों से उप यात्राएँ भी निकाली जायेंगी।
एसडीओपी कार्यालय भवन का लोकार्पण
राज्य मंत्री सारंग ने अलीराजपुर में 23 लाख रूपये की लागत से बने अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस के कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने वृद्धाश्रम का भी शुभारंभ किया। जियोस की बैठक में सीएमएचओ को शोकॉज नोटिस देने के निर्देश राज्य मंत्री श्री सारंग ने जिला योजना समिति की बैठक में विभिन्न विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रभाकर ननावरे को पिछली बैठक का पालन प्रतिवेदन समय-सीमा में नहीं देने पर शोकाज नोटिस देने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर एक सप्ताह में प्रतिवेदन दिया जाये। कार्य के प्रति लापरवाही पर श्री सारंग ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उदयगढ़ तथा चन्द्रशेखर आजाद नगर को तत्काल हटाने को कहा। श्री सारंग ने कड़कनाथ प्रजाति के उत्पादन और बिक्री को बढ़ावा देने के लिये फेडरेशन बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें 15 फरवरी तक प्रोजेक्ट रिपोर्ट दी जाये। उन्होंने दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में अभियान चलाकर लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने को कहा। श्री सारंग ने सहकारिता, पशु चिकित्सा, कृषि और उद्यानिकी विभाग से रोजगार सृजन के लिये एक वर्ष की कार्य-योजना तैयार करने को कहा।
Leave a Reply