नर्मदा जयंती पर नहीं होंगे प्लास्टिक के दीप-दान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार नर्मदा जयंती-3 फरवरी पर होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर अपर मुख्य सचिव, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी श्री दीपक खाण्डेकर ने अनूपपुर, मण्डला, सिवनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन, हरदा, देवास, खण्डवा, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, डिण्डौरी और खरगोन कलेक्टर से कहा है कि नर्मदा नदी की स्वच्छता बनाए रखने के लिए सभी घाटों पर नर्मदा जल से भरे विसर्जन कुण्ड और कचरा पेटी अनिवार्य रूप से रखवायें। प्लास्टिक के दीप-दान पर रोक लगाते हुए पत्ते पर आटे के दीपदान का प्रचार-प्रसार कराएँ।

प्रतियोगी होंगे पुरस्कृत

नर्मदा जयंती पर होने वाली जिला स्तरीय नर्मदा भजन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वित्तीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली भजन मंडली को क्रमश: 50 हजार, 30 हजार और 20 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। अन्य सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वित्तीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को क्रमश: 5 हजार, 3 हजार एवं 2 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

साफ-सफाई के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त होंगे

जिन गाँव, कस्बे और नगरीय क्षेत्रों से यात्रा निकलती जा रही है उन स्थलों की साफ-सफाई के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त होंगे। कलेक्टर नर्मदा जन संवाद कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री द्वारा दिलाए गए संकल्प का शत-प्रतिशत पालन भी सुनिश्चित करेंगे और जिले से यात्रा निकलने के बाद शीघ्र विस्तृत प्रतिवेदन शासन को भेजेंगे। मुख्यमंत्री 30 जनवरी को नर्मदा यात्रा की वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today