नई शराब नीति से MP GOVT की छवि में निखार, देशभर में मिल रही सराहना
Monday, 20 February 2023 11:18 PM adminNo comments
मध्य प्रदेश सरकार के शराब के नशे को हतोत्साहित करने के लिए लाई गई नई नीति को नशा मुक्ति अभियान की दिशा में एक पहल माना जा रहा है। देशभर में इस नीति की सराहना की जा रही है। योग ऋषि रामदेव, डॉ. चिन्मय पंड्या से लेकर हार्टफुलनेस जैसे वैश्विक मेडिटेशन गाइड द्वारा शिवराज सरकार की तारीफ की जा रही है। पढ़िये किसने क्या कहा। हार्टफुलनेस के कमलेश पटेलदाजी ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नई शराब नीति की तारीफ की है।
शिवराज सरकार ने रविवार को अपनी नई शराब नीति को कैबिनेट से मंजूर किया है जिसमें शराब पीने की आदत को हतोत्साहित करने के लिए बड़े निर्णय लिए गए। नई शराब नीति पर आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शिवराज सरकार के निर्णय को जनहितकारी बताया था लेकिन उनसे भी बड़ा काम्पलिमेंट योग ऋषि स्वामी रामदेव, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या और विश्वभर में मेडिटेशन गाइड की भूमिका निभा रहे हार्टफुलनेस ने दिया है। इन सभी ने शिवराज सरकार की खुलकर तारीफ की है।
स्वामी रामदेवः योग ऋषि स्वामी रामदेव ने आज शाम को ट्वीट कर शिवराज सरकार के इस फैसले पर टिप्पणी की और कहा कि शराब पीने की आदत को हतोत्साहित करने के लिए सरकार का नेक नियति का फैसला है। उन्होंने कहा कि यह नीति निश्चित तौर पर नशामुक्ति की दिशा में प्रभावी कदम साबित होगा। बाबा रामदेव ने इस पहले के लिए शिवराज सरकार को शुभकामनाएं दी है।
डॉ. चिन्मय पंड्याः देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार नशामुक्ति अभियान को गति देने का काम कर रही है। नई शराब नीति में किए गए प्रावधानों को लेकर उन्होंने कहा कि इससे न केवल शराब पीने की आदत को हतोत्साहित किया जा सकेगा बल्कि जनजागरण को भी बढ़ावा मिलेगा। डॉ. पंड्या ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किए जा रहे इन प्रयासों के लिए गायत्री परिवार की तरफ से स्वागत किया है।
हार्टफुलनेसः विश्वभर में मेडिटेशन गाइड की भूमिका निभा रही हार्टफुलनेस संस्था ने भी मध्य प्रदेश सरकार की सराहना की है। संस्था ने कहा कि नशामुक्ति उसकी प्राथमिकता रही है और वे युवाओं में नशे की लत की निंदा करते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहली की सराहना करते हुए हार्टफुलनेस का कहना है कि वे युवाओं को सशक्त बनाने और नशे के खतरे को समाप्त करने के लिए हार्टफुलनेस मनोबल केंद्र खोले जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को नागपुर स्थित नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के विभिन्न क्लिनिकल विभागों में जाकर डॉक्टरों और स्टाफ से संवाद किया। मुख्यम - 12/01/2026
जेल विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के पावन अवसर पर प्रदेश की विभिन्न जेलों में निरुद्ध बंदियों की समय पूर्व रिहाई करने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। शासन द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता, 1 - 12/01/2026
नगरीय विकास एवं आवास आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने नगर परिषद सोनकच्छ में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में अनियमितता पाये जाने पर 3 उपयंत्रियों सहित संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध - 12/01/2026
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जल सुरक्षा, जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के उद्देश्य से स्वच्छ जल अभियान का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 10 जनवरी से किया गया है। अभियान के - 12/01/2026
समाधान योजना 2025-26 के प्रथम चरण की अवधि 31 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी गई है। पिछले साल 3 नवंबर से शुरू हुई समाधान योजना 2025-26 में शामिल होकर लाखों बकायादार उपभोक्ताओं ने सौ फीसदी तक छूट का लाभ - 12/01/2026
Leave a Reply