नई शराब नीति से MP GOVT की छवि में निखार, देशभर में मिल रही सराहना
Monday, 20 February 2023 11:18 PM adminNo comments
मध्य प्रदेश सरकार के शराब के नशे को हतोत्साहित करने के लिए लाई गई नई नीति को नशा मुक्ति अभियान की दिशा में एक पहल माना जा रहा है। देशभर में इस नीति की सराहना की जा रही है। योग ऋषि रामदेव, डॉ. चिन्मय पंड्या से लेकर हार्टफुलनेस जैसे वैश्विक मेडिटेशन गाइड द्वारा शिवराज सरकार की तारीफ की जा रही है। पढ़िये किसने क्या कहा। हार्टफुलनेस के कमलेश पटेलदाजी ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नई शराब नीति की तारीफ की है।
शिवराज सरकार ने रविवार को अपनी नई शराब नीति को कैबिनेट से मंजूर किया है जिसमें शराब पीने की आदत को हतोत्साहित करने के लिए बड़े निर्णय लिए गए। नई शराब नीति पर आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शिवराज सरकार के निर्णय को जनहितकारी बताया था लेकिन उनसे भी बड़ा काम्पलिमेंट योग ऋषि स्वामी रामदेव, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या और विश्वभर में मेडिटेशन गाइड की भूमिका निभा रहे हार्टफुलनेस ने दिया है। इन सभी ने शिवराज सरकार की खुलकर तारीफ की है।
स्वामी रामदेवः योग ऋषि स्वामी रामदेव ने आज शाम को ट्वीट कर शिवराज सरकार के इस फैसले पर टिप्पणी की और कहा कि शराब पीने की आदत को हतोत्साहित करने के लिए सरकार का नेक नियति का फैसला है। उन्होंने कहा कि यह नीति निश्चित तौर पर नशामुक्ति की दिशा में प्रभावी कदम साबित होगा। बाबा रामदेव ने इस पहले के लिए शिवराज सरकार को शुभकामनाएं दी है।
डॉ. चिन्मय पंड्याः देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार नशामुक्ति अभियान को गति देने का काम कर रही है। नई शराब नीति में किए गए प्रावधानों को लेकर उन्होंने कहा कि इससे न केवल शराब पीने की आदत को हतोत्साहित किया जा सकेगा बल्कि जनजागरण को भी बढ़ावा मिलेगा। डॉ. पंड्या ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किए जा रहे इन प्रयासों के लिए गायत्री परिवार की तरफ से स्वागत किया है।
हार्टफुलनेसः विश्वभर में मेडिटेशन गाइड की भूमिका निभा रही हार्टफुलनेस संस्था ने भी मध्य प्रदेश सरकार की सराहना की है। संस्था ने कहा कि नशामुक्ति उसकी प्राथमिकता रही है और वे युवाओं में नशे की लत की निंदा करते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहली की सराहना करते हुए हार्टफुलनेस का कहना है कि वे युवाओं को सशक्त बनाने और नशे के खतरे को समाप्त करने के लिए हार्टफुलनेस मनोबल केंद्र खोले जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौसेना दिवस पर कहा है कि हर भारतवासी के लिऐ यह गर्व का अवसर है। समुद्र की विस्तारित सीमाओं तक देश की सुरक्षा के लिए समर्पित नौसेना का समर्पण वंदनीय है। मुख्यमंत्री - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश में - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजा भोज की नगरी भोपाल में लगभग एक हजार साल पहले बने बड़े तालाब में 'शिकारा नाव' सेवा का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर है। इन नवीन 20 शिकारों के माध्यम से पर्यटक - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव, क्रांतिसूर्य मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जननायक टंट्या मामा ने ब्रिटिश हुकूमत के अ - 04/12/2025
Leave a Reply