बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भाई शालिगराम द्वारा एक दलित परिवार के शादी समारोह में गाली गलौच, पिस्टल लेकर धमकी देने की घटना पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा है कि जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा। शालिगराम ने जो किया है, कानून निष्पक्षता से उसमें कार्रवाई करेगा।
सनातन धर्म और हिंदू राष्ट्र घोषित करने के अभियान में जुटे छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भाई शालिगराम के खिलाफ दर्ज अपराधिक प्रकरण के मामले से खुद को अलग कर लिया है। उनका कहना है कि जो जैसा करेगा वैसा भरेगा। देश का कानून-संविधान है और शालिगराम ने जो किया है, उसमें निष्पक्षता के साथ कार्रवाई की जाए, वे गलत के साथ नहीं हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने अपील की है कि हर विषय को उनसे नहीं जोड़ा जाए। वे सनातन धर्म, हिंदू राष्ट्र के लिए काम कर रहे हैं।
Leave a Reply