धार के मनावर में बारिश का कहर, कांग्रेस विधायक की तीन दिन की मोहलत, धरने की चेतावनी
Tuesday, 19 September 2023 5:59 PM adminNo comments
मध्य प्रदेश में धार के मनावर क्षेत्र में कुछ दिनों की अतिवृष्टि से कई गांव में फसलें चौपट हो गईं, मकान गिर गए। सरदार सरोवर डेम के डूब क्षेत्र से बाहर किए गए मकान भी बाढ़ में डूब गए। कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा का कहना है कि अब तक जिला प्रशासन की ओर से कोई सर्वे शुरू नहीं किया गया है। डूब प्रभावित पीड़ितों के लिए तत्काल राहत पैकेज की घोषणा करे वर्ना अगामी 22 सितंबर को किसानों के साथ धरना दूंगा। पढ़िये रिपोर्ट।
मनावर के विधायक डॉ. हीरालाल अलावा प्रभावित क्षेत्रों में पैदल, नाव से दौरे करने पहुंचे तो ग्रामीणों की हालत देखकर वे दंग रह गए। गांव में सोयाबीन-मक्का की फसलें चौपट हो गईं। मवेशियों के ठिकाने बरबाद हो गए। ग्रामीणों के सिर की छतें नहीं रहीं। गांव वालों ने विधायक अलावा को बताया कि अब तक उनके यहां राजस्व विभाग का कोई भी कर्मचारी सर्वे के लिए नहीं आया है। उन्होंने सरकार से मनावर क्षेत्र में बाढ़ से बरबाद हुए जनजीवन को सामान्य करने के लिए एक हजार करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की गई। देखिये बाढ़ के हालात व ग्रामीणों की व्यथा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्रांतिकारी भीमा नायक के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जनजातीय गौरव क्रांतिकारी भीमा नायक का मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए राष्ट्र - 29/12/2025
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने कहा है कि मंडी प्रांगणों को कृषक उन्मुख बनाये जाने के लिये प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाये। किसानों को मंडियों में बेहतर सुविधाएं, प - 29/12/2025
राष्ट्रीय शैक्षिक नेतृत्व परिषद (एनसीएसएल) नीपा द्वारा 5 राज्यों बिहार, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हरियाणा तथा मध्यप्रदेश की लीडरशिप एकेडमी की समीक्षा एवं योजना निर्माण कार्यशाला का आयोजन भोपाल मे - 29/12/2025
सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन–2047 और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व - 29/12/2025
उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने सोमवार को भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में "दो वर्षों की विभागीय उपलब्धियों एवं आगामी कार्ययोजनाओं" को लेकर - 29/12/2025
Leave a Reply