धार के मनावर में बारिश का कहर, कांग्रेस विधायक की तीन दिन की मोहलत, धरने की चेतावनी
Tuesday, 19 September 2023 5:59 PM adminNo comments
मध्य प्रदेश में धार के मनावर क्षेत्र में कुछ दिनों की अतिवृष्टि से कई गांव में फसलें चौपट हो गईं, मकान गिर गए। सरदार सरोवर डेम के डूब क्षेत्र से बाहर किए गए मकान भी बाढ़ में डूब गए। कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा का कहना है कि अब तक जिला प्रशासन की ओर से कोई सर्वे शुरू नहीं किया गया है। डूब प्रभावित पीड़ितों के लिए तत्काल राहत पैकेज की घोषणा करे वर्ना अगामी 22 सितंबर को किसानों के साथ धरना दूंगा। पढ़िये रिपोर्ट।
मनावर के विधायक डॉ. हीरालाल अलावा प्रभावित क्षेत्रों में पैदल, नाव से दौरे करने पहुंचे तो ग्रामीणों की हालत देखकर वे दंग रह गए। गांव में सोयाबीन-मक्का की फसलें चौपट हो गईं। मवेशियों के ठिकाने बरबाद हो गए। ग्रामीणों के सिर की छतें नहीं रहीं। गांव वालों ने विधायक अलावा को बताया कि अब तक उनके यहां राजस्व विभाग का कोई भी कर्मचारी सर्वे के लिए नहीं आया है। उन्होंने सरकार से मनावर क्षेत्र में बाढ़ से बरबाद हुए जनजीवन को सामान्य करने के लिए एक हजार करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की गई। देखिये बाढ़ के हालात व ग्रामीणों की व्यथा।
गुना नगरीय निकाय को जल संचय के क्षेत्र में जन भागीदारी के साथ श्रेष्ठ कार्य करने पर देश की चयनित 50 नगरीय निकाय में स्थान मिला है। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज यहां विज्ञान भवन में आयोजित - 18/11/2025
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त का वितरण देश के किसानों को बुधवार 19 नवम्बर को किया जा रहा है। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री - 18/11/2025
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि प्रदेश में विद्युत पारेषण तंत्र को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने के लिए जहां नये सबस्टेशन, ट्रांसमिशन लाइनें और उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर स् - 18/11/2025
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को डाकघरों और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के अधिकृत प्रतिनिधि (डाकिये) के माध्यम से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क क - 18/11/2025
Leave a Reply