आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर धार जिले में तीन वाहनों की आज सुबह आपस में भिड़ंत हो गई जिसके बाद उनमें आग लग गई। आग लगने से वाहनों में सवार लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई लेकिन दुर्घटना में दो लोगों के जिंदा जलने की खबर है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताया जाता है कि इंदौर के पास धार जिले में स्थित गणपति घाट पर आज सुबह तीन वाहन एक-दूसरे से टकराए जिनमें से एक कंटेनर भी था। धामनोद थाना क्षेत्र में इंदौर तरफ से जा रहा कंटेनर ढलान पर उतरते समय अचानक वह डिवाइडर पर चढ़ता हुआ दूसरी तरफ चला गया। दूसरी तरफ से आ रहे ट्राला से कंटेनर टकराया और उसकी चपेट में एक और वाहन आ गया।
वाहनों में आग
इस एक्सीडेंट के बाद वाहनों में आग लग गई। आग तेजी से फैली और ऊंची ऊंची लपटें निकलने लगी। गाड़ियों में कुछ लोग भी सवार थे तो उनमें से कुछ लोगों ने किसी तरह जान बचाई लेकिन दो लोग जिंदा जल कर मर गए। तीन अन्य लोग घायल हो गए। एक ड्रायवर दुर्घटना में किसी तरह बच गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद वह इतना घबरा गया है कि बात करने की स्थिति में ही नहीं है।
Leave a Reply