मध्य प्रदेश में बॉलीवु़ड फिल्म द केरला स्टोरी को सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। इसके बाद अब भारतीय जनता पार्टी का इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को देखने के लिए प्रेरित करने का अभियान शुरू किया गया है जिसकी कड़ी में आज जनाधार वाले नेताओं ने खुद फिल्म देखकर कोशिश शुरू की। आईए आपको बताते हैं कि किन नेताओं ने देखी द केरला स्टोरी।
लव जिहाद और अन्य मुद्दों को उभारने वाली फिल्म द केरला स्टोरी के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने के पीछे ज्यादा से ज्यादा लोगों को देखने के लिए प्रेरित करने यह कदम उठाया गया है। सीएम के ऐलान के बाद आज भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपने समर्थकों और अन्य लोगों को इस फिल्म को देखने केलिए प्रेरित करने प्रयास किया। इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने समर्थकों के साथ थियेटर में पहुंचकर फिल्म देखी तो भोपाल में विधायक रामेश्वर शर्मा ने महिलाओं के बड़े समूह को साथ लेकर समर्थकों के साथ फिल्म को देखा।
Leave a Reply