देश के इतिहास में अब तक का सबसे बडा कर सुधार वस्तु और सेवा कर आज मध्य रात्रि से लागू हो जाएगा। संसद के केन्द्रीय कक्ष में इसका ऐतिहासिक शुभारंभ होगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, वित्त मंत्री अरूण जेटली, केन्द्रीय मंत्री और विभिन्न पार्टियों के वरिष्ठ नेता, तथा राज्यों के वरिष्ठ मंत्री तथा अधिकारी अप्रत्यक्ष करों की इस नई व्यवस्था की औपचारिक शुरूआत के अवसर पर मौजूद रहेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि वस्तु और सेवा कर लागू होने के महत्व को प्रमाणित करते हुए अर्ध रात्रि को संसद के केन्द्रीय कक्ष में घंटे की ध्वनि से की जाएगी। देश के इस ऐतिहासिक अवसर पर संसद भवन पर आकर्षक प्रकाश व्यवस्था भी की गई है।
Leave a Reply