प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के बहुमुखी विकास के लिए आज 80 हजार करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की। श्रीनगर के शेरे-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में एक सभा को संबोधित करते हुए। उन्होंने कहा कि यह केवल शुरूआत है। यह पैकेज राज्य की किस्मत बदलेगा, युवाओं को शक्ति देगा और इससे एक आधुनिक कश्मीर का निर्माण होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य को विकास का आदर्श बनकर दिखाना चाहिए और उसकी प्रगति जम्हुरियत और इंसानियत पर आधारित होनी चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि हरेक समस्या का समाधान युवाओं को रोजगार देने में है। उन्होंने कहा कि वे कश्मीर के गौरवशाली दिनों को वापस लाना चाहते हैं।
अच्छी शिक्षा ह्युमन रिसोर्स डेवलपमेंट के लिए बल, बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य के लिए व्यवस्थाएं ताकि उनकी आवश्यकताएं पूरी हो। गांव और किसान के लिए यहां की जो पैदावार है उसको बल, नौजवान को रोजगार के लिए अवसर इन बातों को लेकर के हम चल रहे हैं और सपने को पूरा करने के लिए भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर के लिए 80 हजार करोड़ रुपया का पैकेज देने का घोषित किया है।
बाद में, जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने 450 मेगावॉट क्षमता के बगलिहार पनबिजली परियोजना के दूसरे चरण का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र ने लक्ष्य तय किया है कि दो हजार 22 तक देश का कोई भी गांव बिना बिजली के नहीं रहेगा। श्री मोदी ने कहा कि पूरे देश में 18 हजार गांवों का विद्युतिकरण एक बड़ी चुनौती है फिर भी सरकार इसे पूरा करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है।
हमारा एक सपना है। 2022 में जब भारत अपने आजादी के 75 साल मनाता होगा। तब हिन्दुस्तान के हर गांव में 24 घंटे बिजली उपलब्ध होनी चाहिए। इस काम को गति देने के लिए मैं रेगुलर मॉनीटरिंग मैं खुद करता हूं।
प्रधानमंत्री ने आज ही रामबन में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊधमपुर-रामबन और रामबन-बनिहाल के महत्वपूर्ण खंडों को चार लेन का मार्ग बनाए जाने की परियोजना का शिलान्यास भी किया।
Leave a Reply