देश आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 31वें शहीद दिवस पर उन्हें याद कर रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वर्गीय इंदिरा गांधी के स्मारक शक्तिस्थल पर स्मृति सभा का आयोजन किया गया है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी की समाधि शक्ति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रमुख नेताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को उजागर करने के लिए कई समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। आज ही के दिन 1984 में इंदिरा गांधी के अंगरक्षकों ने उनकी हत्या कर दी थी। राष्ट्रीय एकता के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार भी आज ही दिया जाएगा।
Leave a Reply