प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत देशभर में छह सौ से अधिक जिलों में चार हजार से अधिक जन औषधि केन्द्र खोले गए हैं। केंद्र सरकार की इस पहल का उद्देश्य लोगों को किफायती दर पर अच्छी किस्म की दवाईयां उपलब्ध कराना है। इन केन्द्रों में जेनेरिक दवाएं खुले बाजार के मुकाबले दस से तीस प्रतिशत सस्ती मिलती हैं। तेलंगाना में इस योजना से लाखों लोगों को लाभ हुआ है।
तेलंगाना में लगभग 90 जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से सात सौ तरह की दवाइयां और शल्य चिकित्सा से जुड़ी डेढ़ सौ से अधिक वस्तुएं सस्ती कीमत पर लोगों को मिल रही हैं। केन्द्र सरकार द्वारा दो साल पहले इस कार्यक्रम के शुरू होने के बाद राज्यभर में लाखों लोग इससे लाभान्वित हुए हैं। शुरूआत में हरेक जिले में कम से कम एक जन औषधि केन्द्र खोला गया था पर अब ये संख्या बढ़कर प्रत्येक जिले में औसतन तीन पहुंच गई है। आदिलाबाद में जनऔषधि के मेडिकल के प्रबंधक साई चैतन्य का कहना है कि ये स्टोर कम कीमत पर दवाएं देने के अलावा बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी दे रहे हैं।
Leave a Reply