दूसरे दिन 16 विकेट गिरे, भारत की लीड 292 की

भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंटब्रिज में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 16 विकेट गिरने से मैच बिना परिणाम के समाप्त होने के आसार नहीं है। इंग्लैंड की हालत इस समय खराब है और भारत दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 124 रन बना चुका था और टीम की लीड 292 रन हो गई है। भारत ने पहले दिन के मैच का खेल समाप्त होने के बाद दूसरे दिन छह विकेट पर 307 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 329 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई। इसके बाद इंग्लैंड की टीम मैदान में उतरी तो पहले विकेट के लिए अच्छी शुरुआत होने के बाद हार्दिक पंडया ने टीम को ऐसे झटके दिए कि वह ऊबर ही नहीं पाई। पांच ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट लेकर इंग्लैंड टीम को 161 रन पर समेटने में भारतीय टीम को मदद की। दूसरी पारी में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ तरीके से 60 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरूआत दी। मगर दूसरे दिन का मैच समाप्त होने के पहले ही ओपनर आउट हो गए और 124 रन बनने पर दूसरे दिन का मैच समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today