-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
दूसरे दिन भी सतपुड़ा भवन से धुआं उठता रहा, अवकाश, सरकारी जांच तीन दिन में होगी तो कांग्रेस का आरोप आग लगी या लगाई गई…

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग दूसरे दिन भी पूरी तरह नहीं बुझ सकी है और मध्यान्ह तक बिल्डिंग की आखिरी की दो मंजिलों से धुंआ उठता रहा। सतपुड़ा भवन के दफ्तरों में अवकाश घोषित किया गया। घटना के बाद आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया कि आज से जांच शुरू हो जाएगी और तीन दिन में इसे पूरा कर दिया जाएगा। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का आरोप है कि यह आग लगी है या लगाई गई है, यह संदेह है।
सतपुड़ा भवन में सोमवार की शाम को लगी आग को देखने के लिए आज दूसरे दिन सुबह से लोगों का हुजूम अरेरा हिल्स पर पहुंच गया था। सतपुड़ा भवन में लगने वाले कार्यालयों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को साहबों ने अपने-अपने दफ्तर की हालत देखकर आने और रिपोर्ट करने की ड्यूटी लगा दी थी तो वे वहां पहुंच गए। इनमें से कुछ लोगों को पुलिस व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आने-जाने से रोका टोका नहीं लेकिन जैसे ही भीड़ बढ़ने लगी तो दस बजे के बाद पुलिस ने लोगों की एंट्री पर सख्ती बरतना शुरू कर दी। इससे धीरे-धीरे सतपुड़ा भवन में जाने वालों की संख्या कम होती गई।

नजारा देखने वालों ने कहा एसी में धमाकों की आवाज से डर लगा
सतपुड़ा भवन में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों में से कुछ रातभर वहीं घटना को देखते रहे क्योंकि उन्हें अपने कार्यालयों के रिकॉर्ड की चिंता थी। ये लोग आपस में चर्चा करते सुनाई दिए कि एसी में रात करीब बारह बजे के बाद धमाकों की आवाजें आने लगीं तो फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के आग बुझाने के काम में दिक्कत भी आई। दमकलों के सायरन की आवाजों से सतपुड़ा भवन के आसपास की झुग्गीबस्तियों में लोगों की नींद खराब हो गई और उनका रतजगा हो गया।
एसीएस गृह राजौरा घटनास्थल पर पहुंचे
सतपुड़ा भवन की जांच के लिए गठित समिति के प्रमुख अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा आज दिल्ली से भोपाल पहुंचे और सीधे सतपुड़ा भवन पहुंचे। वहां आग पर काबू पाने में लगे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों से बातचीत की और मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अफसरों से भी चर्चा की। मीडिया ने उनसे कुछ सवाल किए लेकिन वे कुछ भी कहने से बचते हुए निकल गए।
तीन दिन में जांच पूरी होगी
वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी आज सुबह सतपुड़ा भवन पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने प्रारंभिक तौर पर घटना कारण के बारे में टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि एसी में शार्टसर्किट की संभावना सामने आई है लेकिन उच्च स्तरीय जांच समिति इस पूरे घटनाक्रम का जांच करेगी। समिति आज से ही जांच शुरू कर रही है। मिश्रा ने कहा कि तीन दिन में जांच पूरी कर ली जाएगी।
कमलनाथ को शंका आग लगी या लगाई गई
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आशंका जताई है कि सतपुड़ा भवन में आग लगी है या लगाई गई। 12 हजार फाइलों के जलने की जानकारी अभी आई है लेकिन कितनी फाइलें इसमें जलीं, इसका लक्ष्य था। यह एक और बड़ा भ्रष्टाचार है। एक स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाना चाहिए।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य, स्वास्थ
Tags: bhopal, bhopal breaking news, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, bhopal latest news, bhopal madhya pradesh, bhopal madhya pradesh india, bhopal madhyya pradesh india, bhopal mp, bhopal mp india, bhopal news, Bhopal news headlines, bhopal news hindi, bhopal news in hindi, bhopal news online, bhopal samachar, bhopal today, bhopal viral news, bhopalnews, breaking news, hindi breaking news, MP Breaking news, MP NewsMP Breaking news
Leave a Reply