झारखंड में एक युवक ने एकतरफा प्यार में एक युवती को जिंदा जला दिया। इससे उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार को घेरा है और आरोप लगाया है कि जब युवती जिंदगी और मौत से जूझ रही थी तब सोरेन सरकार पिकनिक मना रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना 28 अगस्त की बताई जाती है। शाहरुख नाम के युवक ने एक युवती को शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन उसने इससे मना कर दिया। युवक को इस पर इतना गुस्सा आया कि उसने युवती को जिंदा ही जला दिया। युवती मौत से जूझती रही लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। अब इस मामले में भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह खराब हो गई है।
Leave a Reply