मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी के पुत्र और पूर्व मंत्री भाजपा विधायक रहे दीपक जोशी अंततः आज कांग्रेस के हो गए हैं . दीपक जोशी ने कुछ देर पहले ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पहुंचकर सूत की माला पहन कांग्रेस की सदस्यता ली.
दीपक जोशी आज सुबह देवास में पूजा अर्चना के बाद भोपाल के लिए रवाना हुए थे. देवास से भोपाल के बीच जोशी का जगह-जगह स्वागत हुआ और दोपहर करीब 1:00 बजे के बाद भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. उनके हाथ में अपने पिता स्वर्गीय जोशी की तस्वीर थी और उनका प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जब का स्वागत हुआ . प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सूत की माला दीपक को नहीं,उनके स्वर्गीय पिता व पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की तस्वीर को पहनाई!
Leave a Reply