शराब नीति को लेकर दिल्ली में आप नेता और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के खिलाफ सीबीआई कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने आ गई हैं। आप ने आज जहां खोखा-खोखा के नारे लगाए तो भाजपा ने सिसौदिया के इस्तीफे को लेकर प्रदर्शन किया।
दिल्ली विधानसभा का आज एक दिन का सत्र बुलाया गया। आप विधायकों ने इसमें भाजपा द्वारा उसके विधायकों को 20-20 करोड़ रुपए में खरीदे जाने की कोशिश के आरोप लगाए और खोखा-खोखा के नारे लगाए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा 800 करोड़ रुपए में उनके विधायकों को खरीदकर आप की सरकार को गिराना चाह रही थी लेकिन उनके किसी भी विधायक ने बिकना स्वीकार नहीं किया। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा इस मामले में केजरीवाल और आप नेताओं के आरोपों को झूठा बता रही है। उसका कहना है कि अगर कोई ऑफर दिया गया है तो उन विधायकों के नाम बताए जाएं। जब मनीष सिसौदिया के खिलाफ सीबीआई ने 14 घंटे पूछताछ की है तो उनका इस्तीफा होना चाहिए।
Leave a Reply