-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
उत्तराखंड में कोर्ट का फैसला साहसिक तो व्यापम घोटाले में एसटीएफ कचरा ढो रही सीबीआई: दिग्विजय सिंह

सिंहस्थ में पहले शाही स्नान के बाद भोपाल जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सीहोर में रुके और उन्होंने उत्तराखंड के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर कहा कि हाईकोर्ट का फैसला साहसिक है और वे इसकी सराहना करते हैं। सिंह ने राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने और चुनी हुई सरकार को बर्खास्त करने के घटनाक्रम में केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। सिंह भोपाल ने सीहोर के बाद भोपाल में सीबीआई दफ्तर पहुंचकर व्यापम घोटाले मामले में अपने बयान भी दर्ज कराए।
दिग्विजय सिंह ने सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग के बिना प्रदेश सरकार सीमित संसाधनों से काम कर रही है जिससे निर्माण कार्य की क्वालिटी सही नहीं है। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ की तैयारियों में केन्द्र सरकार का प्रदेश सरकार को जो सहयोग मिलना चाहिए नहीं मिल रहा। प्रदेश सरकार अपने सीमित संसाधनों से व्यवस्थाएं जुटाने का प्रयास कर रही है। तैयारियों में विलंब होने के कारण सिंहस्थ के लिए हुए निर्माण कार्यो की गुणवत्ता ठीक नहीं हैं।
एसटीएफ का कचरा ढो रही सीबीआई
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने सीबीआई को व्यापम घोटाले में भोपाल में बयान देने के बाद कहा कि एसटीएफ का कचरा ढो रही है सीबीआई। एसटीएफ और सरकार ने मिलकर व्यापम घोटाले में रायता फैलाया है। एसटीएफ के जिन अफसरों ने ठीक से जांच नहीं की, रिश्वत ली, लूट मचाई, उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।
Leave a Reply