कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में दिग्विजय की जबरदस्त एंट्री हुई है. आज उन्होंने नामांकन पत्र ले लिया है. मगर मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि नाम वापसी तक देखिये कौन नाम वापस लेता है. दिग्विजय कल नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. शशि थरूर ने भी नामांकन पत्र ले लिया है. इसके बाद उन्होंने चुनाव लड़ने के इच्छुक दूसरे साथी शशि थरूर से भी मुलाकात की।
नामांकन पर्चा लेने के बाद दिग्विजय सिंह कांग्रेेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के इच्छुक दूसरे कांग्रेस नेता शशि थरूर से मिलने पहुंचे। थरूर ने दिग्विजय सिंह केे साथ की एक तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया। नेताओं ने मुलाकात मेंं कहा कि हम चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन हमारी लड़ाई प्रतिद्वंद्वी नहीं दोस्ताना मुकाबला है।
Leave a Reply