हरियाणा में बल्लभगढ़ के निवासियों ने एक दलित परिवार के घर में आग लगा देने की घटना के विरोध में आज फरीदाबाद–बल्लभगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया है। सोमवार को इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई थी। ये लोग मामले के सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं और अभी तक सिर्फ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गयाकिया कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फरीदाबाद जिले में बल्लभगढ़ के सुनपेड़ गांव में पीडि़त परिवार के रिश्तेदारों से मुलाकात की।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फरीदाबाद जिले के अंतड़ गांव में आरोप लगाया कि हरियाणा में कमजोर लोगों की सरकार नहीं है। उन्हें दबाया व मारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है कि कमजोर लोगों के साथ ऐसी घटनाएं न हों। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है और वह उनको न्याय दिलाने के लिए सरकार पर दबाव बनायेंगे। फिलहाल सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी सुनपेड़ जाएंगे और परिजनों से मुलाकात करेंगे।
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कल हरियाणा के मुख्यमंत्री से बातचीत कर उन्हें दलित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा था।
इस बीच, बच्चों के परिजनों ने कहा है कि वे तब तक उनका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, जब तक सभी आरोपियों को सजा नहीं दे दी जाती।
उधर, गांव में लगभग एक वर्ष पहले इसी प्रकार के हमले के बाद दलित परिवार की सुरक्षा के लिए तैनात किये गये सात पुलिसकर्मियों के दल को निलंबित कर दिया गया है।
Leave a Reply