भोपाल क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार के आरोपों के घिर गया है। लिखित में एआरटीओ अनपा खान के कथित वसूली के दस्तावेजों के आधार पर भ्रष्टाचार के मामले की जांच डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्रर करेंगे जो दस दिन में रिपोर्ट देंगे।
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में खुलेआम दलालों के माध्यम से लर्निंग ड्राइविंग लायसेंस से लेकर परमिट, रजिस्ट्रेशन सालों से होता चला आ रहा है। इसमें आरटीओ दफ्तर से लेकर अधिकारी तक शामिल होते हैं। आम आदमी जाता भी है तो उसका काम बाद में होता है और दलालों की फाइलें बाबू व बिना सरकारी तनख्वाह वाले उनके सहायकों द्वारा फटफटा एक टेबल से दूसरी टेबल तक पहुंचाई जाती हैं। इन दलालों से पंगा लेना अधिकारियों को बड़ा महंगा पड़ता है और यह आज रविवार को अवकाश के दिन परिवहन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई से साफ भी हो गया है। एआरटीओ अनपा खान-आरटीओ संजय तिवारी हटाए गए दलालों ने पिछले दिनों सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनपा खान पर भोपाल आरटीओ में जमकर नारेबाजी की थी। उन पर कार्यालय में सांप्रदायिक सौहार्द्र के माहौल को बिगाड़ने के आरोप लगाए थे। साथ ही भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए गए थे। अनपा खान पर लगाए गए आरोपों पर जब दो दिन तक कोई एक्शन नहीं हुआ तो कुछ हस्तलिखित कागजों में अंग्रेजी के शब्दों से दलालों के नाम कथित रूप से कोड व अंकों में राशि का पर्चा सामने आया जो समाचार पत्र की सुर्खियां बना था। इस पर्चे के आधार पर परिवहन विभाग ने विभाग की छवि को धूमिल होने से बचाने का हवाला देते हुए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के आदेश जारी किए। दो डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को जांच दी गई तथा आरोपों में घिरी सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनपा खान को ग्वालियर परिवहन आयुक्त कार्यालय व क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजय तिवारी को प्रशासनिक दृष्टिकोण से भोपाल के उप परिवहन आयुक्त कार्यालय में संबद्ध किया गया है। सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रंजना कुशवाहा को प्रभारी आरटीओ का चार्ज सौंपा गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौसेना दिवस पर कहा है कि हर भारतवासी के लिऐ यह गर्व का अवसर है। समुद्र की विस्तारित सीमाओं तक देश की सुरक्षा के लिए समर्पित नौसेना का समर्पण वंदनीय है। मुख्यमंत्री - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश में - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजा भोज की नगरी भोपाल में लगभग एक हजार साल पहले बने बड़े तालाब में 'शिकारा नाव' सेवा का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर है। इन नवीन 20 शिकारों के माध्यम से पर्यटक - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव, क्रांतिसूर्य मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जननायक टंट्या मामा ने ब्रिटिश हुकूमत के अ - 04/12/2025
Leave a Reply