-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
दबंगों से नहीं निपट पाया तो उल्टे लेटकर महाकाल में हाजिरी देने निकला, राजगढ़ से आगर पहुंचा

दबंगों के कारण आम आदमी परेशान ही रहता है और ताजा मामला राजगढ़ जिले का है। यहां एक बुजुर्ग का परिवार दबंगो के कब्जे से नहीं निपट पाया तो उसके मुखिया ने महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाने का संकल्प लिया और उल्टे लेटते हुए राजगढ़ से निकला। आज बुजुर्ग आगर मालवा पहुंच गया है। वायरल वीडियो में जानिये कौन है बुजुर्ग और उसने अपनी परेशानी कहां दर्ज कराई थी।
वायरल वीडियो में और चित्र दिखाई दे रहा बुजुर्ग मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर के जेथली गांव का 71 साल का भेरूलाल गुर्जर है जो राजगढ़ से उज्जैन के लिए निकला है। उसने संकल्प लिया है कि वह लेटते हुए राजगढ़ से महाकाल के दरबार तक जाएगा। यह दूरी लगभग 150 किलोमीटर की है। भेरूलाल ने यह संकल्प अपनी जमीन को दबंग के कब्जे से मुक्त कराने के लिए लिया है। बताते हैं कि उसने सीएम हेल्प लाइन में तीन सप्ताह पहले शिकायत की थी और उसका कोई निराकरण नहीं होने पर उसने महाकाल के दरबार में ही इस तरह हाजिरी लगाने का संकल्प लिया है।
गोबर का ढेर लगाकर दबंग ने किया कब्जा
बताते हैं कि भेरूलाल गुर्जर की जमीन पर एक दबंग ने कब्जा कर लिया है। उसने गोबर का ढेर लगाकर यह कब्जा किया है। गोबर को हटाने के लिए भेरूलाल ने उससे आग्रह भी किया था लेकिन जब उसने नहीं सुना तो उसने सीएम हेल्प लाइन में यह शिकायत की। तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी जब उसकी जमीन से गोबर के ढेर को प्रशासन की ओर से हटाने में उसकी कोई मदद नहीं हुई तो वह महाकाल के लिए निकला।
आज पहुंचा आगर….
बताते हैं कि राजगढ़ से निकलने के बाद वह दो दिन में आज आगर मालवा पहुंच गया है। मगर बताया जाता है कि भेरूलाल गुर्जर के लेटकर राजगढ़ से उज्जैन के लिए निकलने के बाद राजगढ़ प्रशासन के अधिकारियों में हलचल हुई और कहा जा रहा है कि भेरूलाल की जमीन पर लगा गोबर का ढेर हटा दिया गया है। उसे आवास भी उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मगर इस संबंध में अभी भेरूलाल तक कोई जानकारी नहीं पहुंची है।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, देश, धर्म व संस्कृति, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश
Tags: bhopal breaking news, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, bhopal latest news, bhopal madhya pradesh, bhopal madhya pradesh india, bhopal madhyya pradesh india, bhopal mp, bhopal mp india, bhopal news, Bhopal news headlines, bhopal news hindi, bhopal news in hindi, bhopal news online, bhopal samachar, bhopal today, bhopalnews, breaking news, hindi breaking news, khabar bhopal, khabar bhopal samachar, khabarmpki, latest news in hindi bhopal, MP Breaking news, mp india, mp news, MP News Today, MP NewsMP Breaking news, mpinfo, mpnews, news bhopal, news in bhopal
Leave a Reply