दबंगों के कारण आम आदमी परेशान ही रहता है और ताजा मामला राजगढ़ जिले का है। यहां एक बुजुर्ग का परिवार दबंगो के कब्जे से नहीं निपट पाया तो उसके मुखिया ने महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाने का संकल्प लिया और उल्टे लेटते हुए राजगढ़ से निकला। आज बुजुर्ग आगर मालवा पहुंच गया है। वायरल वीडियो में जानिये कौन है बुजुर्ग और उसने अपनी परेशानी कहां दर्ज कराई थी।
वायरल वीडियो में और चित्र दिखाई दे रहा बुजुर्ग मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर के जेथली गांव का 71 साल का भेरूलाल गुर्जर है जो राजगढ़ से उज्जैन के लिए निकला है। उसने संकल्प लिया है कि वह लेटते हुए राजगढ़ से महाकाल के दरबार तक जाएगा। यह दूरी लगभग 150 किलोमीटर की है। भेरूलाल ने यह संकल्प अपनी जमीन को दबंग के कब्जे से मुक्त कराने के लिए लिया है। बताते हैं कि उसने सीएम हेल्प लाइन में तीन सप्ताह पहले शिकायत की थी और उसका कोई निराकरण नहीं होने पर उसने महाकाल के दरबार में ही इस तरह हाजिरी लगाने का संकल्प लिया है।
गोबर का ढेर लगाकर दबंग ने किया कब्जा
बताते हैं कि भेरूलाल गुर्जर की जमीन पर एक दबंग ने कब्जा कर लिया है। उसने गोबर का ढेर लगाकर यह कब्जा किया है। गोबर को हटाने के लिए भेरूलाल ने उससे आग्रह भी किया था लेकिन जब उसने नहीं सुना तो उसने सीएम हेल्प लाइन में यह शिकायत की। तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी जब उसकी जमीन से गोबर के ढेर को प्रशासन की ओर से हटाने में उसकी कोई मदद नहीं हुई तो वह महाकाल के लिए निकला।
आज पहुंचा आगर….
बताते हैं कि राजगढ़ से निकलने के बाद वह दो दिन में आज आगर मालवा पहुंच गया है। मगर बताया जाता है कि भेरूलाल गुर्जर के लेटकर राजगढ़ से उज्जैन के लिए निकलने के बाद राजगढ़ प्रशासन के अधिकारियों में हलचल हुई और कहा जा रहा है कि भेरूलाल की जमीन पर लगा गोबर का ढेर हटा दिया गया है। उसे आवास भी उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मगर इस संबंध में अभी भेरूलाल तक कोई जानकारी नहीं पहुंची है।
Leave a Reply