मध्य प्रदेश में बीते एक पखवाड़े में मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने के दो मामले सामने आए हैं। स्वेच्छा से दो युवकों ने हिंदू धर्म को न केवल स्वीकार किया बल्कि उसके रीति-रिवाजों के मुताबिक आचरण करके भी दिखाया। दतिया के बाद जबलपुर में आज अख्लीम, हर्ष आर्य बन गया।
बताया जाता है कि जबलपुर में धर्म सेना के साथियों के साथ अख्लीम अंसारी ने अपने मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने की इच्छा जताई और परशुराम जयंती के मौके पर इसका विधिवत रूप से कार्यक्रम नर्मदा नदी के तट पर रखा गया। धर्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, लता सिंह ठाकुर, रमेश तिवारी, नीरज राजपुर, गीता गोंटिया, अविनाश सुखदान, वैभव गुप्ता, हिमांशु रजक, प्रथम चौधरी, हर्ष चौबे व अभिषेक इस कार्यक्रम के लिए नर्मदा मैया के तट पर पहुंचे थे।
नर्मदाष्टक पाठ के साथ हिंदू बने अख्लीम
अख्लीम अंसारी को हिंदू धर्म में घर वापसी के लिए सबसे पहले नर्मदा जल से स्नान कराया गया। इसके पश्चात नर्मदा जल पिलाकर नर्मदाष्टक पाठ करके उनका शुद्धिकरण किया गया। घर वापसी की विधिवत प्रक्रिया पूरी होने के बाद अख्लीम को उनका नया नाम हर्ष आर्य दिया गया।
Leave a Reply