अजय देवगन अभिनीत फिल्म थैंक गॉड के खिलाफ भोपाल के कायस्थ समाज ने भी आवाज उठाई है। फिल्म में कायस्थ समाज के भगवान चित्रगुप्त के खिलाफ अभिनेता देवगन के डॉयलॉग में आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर इन लोगों की नाराजगी है। इसके पहले कायस्थ समाज के प्रतिनिधियों की बैठक में मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने संचार मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म के रिलीज को रोकने की मांग उठाई थी।
गौरतलब है कि थैंक गॉड फिल्म में चित्रगुप्त भगवान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पर देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं और फिल्म के रिलीज होने से पहले उसके खिलाफ माहौल बनने लगा है। फिल्म 25 सितंबर को रिलीज होने वाली है जिस पर रोक लगाने की कायस्थ समाज मांग कर रहा है।
Leave a Reply